ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट में मेसी फ्रैंकफर्ट इंडिया गुरुवार से देश के सबसे बड़े एलईडी और मीडिया एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है। बता दें कि 18 से 20 नवंबर 2021 तक चलने वाले इस तीन दिवसीय व्यापार मेले में दुनिया भर के एग्जीबिटर्स हिस्सा लेंगे। इसमे एलईडी और मीडिया उद्योग से सम्बंधित टाटा कम्युनिकेशंस, एक्मे लाइटिंग, एएलएस , जेएसबी लाइटिंग, ग्लो ग्रीन, जीईईपी इंडस्ट्रीज इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ देशभर के 100 से भी अधिक देसी नव निर्माता टेक्नोलॉजी मेले में अपने नवीनतम एलईडी उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। वहीं दूसरी ओर समवर्ती रूप से निर्धारित, मीडिया एक्सपो के ज़रिये प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी और विज्ञापन के नए समाधानों पर व्यापारियों एवं दर्शकों का ध्यान खींचा जायेगा। इस बारे में मेसी फ्रैंकफर्ट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राज मानेक ने बताया कि कोरोना कॉल के बाद यह आयोजन एलईडी और मीडिया एक्सपो का पहला संस्करण है। इस माध्यम से हम घरेलु उद्योग में गुणवक्तापूर्ण सप्लाई चेन और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उद्योग को संगठित करने से लघु उद्योग से जुड़े व्यापारियों को भी प्रबलता मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा, “एलईडी एक्सपो और मीडिया एक्सपो 2021 संस्करण में भाग लेने वाले हमारे लगभग 20% से ज्यादा प्रदर्शक स्थानीय निर्माता हैं जो मेले में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं, जो उद्योग में स्थानीय फोकस के साथ स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देना सुनिश्चित करता है ।”उन्होंने बताया मेगा इवेंट को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लाइटिंग डिज़ाइनर्स, इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड, द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट के साथ कई अन्य संस्थानों द्वारा समर्थित किया जा रहा है।
एलईडी और मीडिया एक्सपो के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल को भी खास ध्यान रखा जायेगा । इस बीच थर्मल स्कैनिंग और फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही जगह-जगह हैंड सैनिटाइजेशन मशीन की भी व्ययस्था होगी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चिकित्सा सुविधाएं, आयोजन स्थल पर आइसोलेशन सेंटर, कोविड इन्फोर्समेंट ऑफिसर के साथ सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था की गई है।
0 टिप्पणियाँ