-->

भारतीय किसान यूनियन अंबावता व किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले 17 दिन जारी।



फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतमबुद्धनगर।दादरी तहसील परिसर में एनटीपीसी के खिलाफ 23 गांव का धरना जारी है जिसमें आज की अध्यक्षता परमाल भाटी, श्योराजपुर, ने,की संचालन मनेंद्र बीडीसी ने किया जिसमें सपा के किसान, नेता पितांबर शर्मा का कहना है कि जो किसानों के साथ उत्पीड़न हो रहा है उसको किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिसमें महिला शक्ति भी हमारे साथ पूरा साथ दे रही हैं जिन्होंने गीत गाकर भी अपना रोष प्रकट किया और किसान नेता बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास का कहना है कि 26 तारीख को बढ़पुरा की नाली नगर पालिका से लेकर दादरी तहसील धरना स्थल तक पहुंच कर काली पट्टी बांधकर एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट करेंगे क्योंकि किसानों का समान मुआवजा और रोजगार जो मांग है वह जायज है उसको एनटीपीसी के अधिकारी को माननी चाहिए और शासन प्रशासन के अधिकारियों को मैं अवगत कराना चाहता हूं कि आप चाहे तो समस्या का समाधान करवा सकते हैं इस मौके पर किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा अनूप राघव नरेंद्र नागर नरौली रविंद्र भाटी बढ़पुरा लाल सिंह देवेंद्र राकेश कुमार शिवकुमार दादरी शंकर सिंह धूम सिंह अजीत सिंह लीलू, बाला दया बबीता सुमन मुकेश सीमा बृजेश सविता प्रकासो, बल्ले सरी श्याम वती सुरेंद्र भाटी बढ़पुरा आदि किसान और महिला शक्ति मौजूद रहै।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ