-->

भारतीय किसान यूनियन अंबावता,वे किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 15, दिन जारी


फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्धनगर।दादरी तहसील परिसर में एनटीपीसी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना जारी है आज की  अध्यक्षता नरेंद्र नागर नारौली ने,की संचालन मनिंदर बीडीसी, ने किया,जिसमें किसानों की मांग समान मुआवजा और रोजगार की है जिसमें आज बसपा के उम्मीदवार मनवीर भाटी , बिसरख ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आकर किसानों का समर्थन किया  जिसमें एनटीपीसी को किसानों को समान मुआवजा,रोजगार देना होगा क्योंकि जो किसान की मांग है वह बिल्कुल जायज है क्योंकि जब एनटीपीसी ने जमीन अधिकरण की थी उसके एवज में केवल एनटीपीसी ने 182 लोगों को ही लगाया बाकी लोगों को नौकरी नहीं दी एनटीपीसी ने तीन बार किसानों के साथ समझौता किया लेकिन आज उस समझौतों के आधार पर एनटीपीसी को किसानों , की,मांगों,को, मानना चाहिए अन्यथा किसान कोई भी कदम उठा सकता है इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इसी बीच सपा के किसान नेता पितांबर शर्मा, का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा जब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा इस मौके पर बीकेयू, अंबाबता दादरी तहसील अध्यक्ष राज कुमार रूपवास किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा परमाल भाटी, श्योराजपुर,  विनोद कुमार धूम सिंह उदय राज सिंह राकेश कुमार रविंद्र भाटी  बढ़पुरा,कपिल, मंगू सिंह रामवीर ओम प्रकाश भाटी रकम भाटी बिसरख विकास नागर सैनी, जितेंद्र नागर सैनी सुनील भाटी अनिल भाटी ललित भाटीशिवकुमार शंकर सिंह देव कुमार नंबरदार लीलू विक्रम सिंह अनूप राघव कैलाशपुर लाल सिंह धर्म बती प्रकासो बल्लेश आदि किसान महिला शक्ति मौजूद थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ