-->

भारतीय किसान यूनियन अंबावता और किसान सेवा समिति के बैनर तले किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 12 दिन जारी।


फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्धनगर। दादरी तहसील के परिसर में एनटीपीसी के खिलाफ 23 गांवों के किसानों ने आज दिनांक 19 नवंबर 2021 को 11:00 बजे एनटीपीसी के अधिकारियों की सुधि,के लिए एक हवन का आयोजन किया गया जिसमें किसानों ,ने,आहुति दे कर उनकी बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया गया प्रसाद का भी वितरण किया गया जिसमें आज की अध्यक्षता परमाल भाटी ,ने, की, संचालन मनिंदर बी डीसी ने किया जिसमें एनटीपीसी से प्रभावित किसानों को भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति ने भी समर्थन दिया उसी बीच सपा के किसान नेता पितांबर शर्मा का कहना है कि ,जिस,प्रकार सरकार ने इन तीनों कृषि कानून वापस लिए,है उसी प्रकार एनटीपीसी और शासन प्रशासन को हमारी बात माननी होगी हमारे किसानों को जब तक समान मुआवजा रोजगार नही मिलेगा जब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा इस मौके पर ,बीके यू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राज कुमार रूपवास किसान उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक अनूप राघव किसान स्थान सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा नरेंद्र नागर मंकू मनोज भाटी सुरेश प्रधान, धूम, सिंह,अमन,ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष कृषक,शक्ति अजय पहलवान प्रदेश अध्यक्ष , कृषक,शक्ति,हेम चंद नागर चंद्रमल, विनय भाटी प्रताप , भरत पाल, सुंदर,रूपबास, शंकर सिंह रविंद्र भाटी आदि किसान मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ