-->

भारतीय किसान यूनियन अंबावता और किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 11,वे, दिन जारी।


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर। दादरी तहसील के परिसर एनटीपीसी के खिलाफ 23, गांव का धरना समान मुआवजा और रोजगार को लेकर जारी है धरने की अध्यक्षता नरेंद्र नागर नरौली ने की संचालन मनिंदर बीडीसी ने किया जिसमें सपा नेता पितांबर शर्मा का कहना है कि धरना लगातार जारी रहेगा जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं क्योंकि किसान की, जो मांग है वह जायज है वह अपना हक मांग रहा है किसी से भीख नहीं मांग रहा ह इसी बीच महिला शक्तियों ने भी भजन गाकर अपना दुख प्रकट किया इस जिसमें कांग्रेस के किसान नेता डॉ महेंद्र नगर  अशोक पंडित  कांग्रेसी नेता भागवती शर्मा, और सिवंदर सिसोदिया ग्राम प्रधान प्यावली, इन्होंने भी आकर धरने को समर्थन दिया इस,मौके पर बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास अनूप राघव गोपाल शर्मा मंगेश सिंह सुरेश प्रधान शंकर सिंह कैलाशपुर संजीव वकील उदय राज विनोद कुमार देवेंद्र सिंह राकेश कुमार धर्मवती प्रकासो बल्ले सरी सुमन दया बबीता मुकेश श्याम वती सीमा बाला बृजेश मुकेश सविता धूम सिंह भगत  विक्रम सिंह धूम सिंह लाल सिंह शिव कुमार नरेंद्र नागर रविंद्र भाटी आदि किसान महिलाएं मौजूद थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ