-->

ईस्टर्न पेरिफेरल के किनारे स्थित सौ से अधिक गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ


सांसद और विधायक के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री से मिला ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल।
फ्यूचर लाईन टाईम्स शफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा संवादाता
गौतमबुद्धनगर।ईस्टर्न पेरिफेरल के किनारे पर स्थित सौ से अधिक गांवों के ग्रामीणों की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि गांव बंबावड़ पर एक रैंप का निर्माण किया जाए, जिसका पूर्व में भी वादा किया गया था, जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है।इस पर केन्द्रीय मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट आने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा और ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखा जाएगा।केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने अपने आवास पर इस प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की।प्रतिनिधिमंडल में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि ईस्टर्न पेरिफेरल के निर्माण के दौरान भी उनसे वादा किया गया था कि गांव बंबावड के पास रैंप का निर्माण किया जाएगा, लेकिन यहां पर अभी तक इसका निर्माण नहीं हुआ है, जबकि यहीं से एनटीपीसी और हापुड़ के लिए सड़क निकलती है। इसका निर्माण होने से सौ से अधिक गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भी रैंप को लेकर ग्रामीणों द्वारा की जा रही मांग का समर्थन करते हुए इसके निर्माण का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में विधायक तेजपाल नागर, मौजीराम नागर, प्रदीप प्रधान बंबावड़, संजय राणा, एचके शर्मा, महेन्द्र आर्य आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ