ग्रेटर नोएडा के ब्लॉक दनकौर में नामित नाम चर्चा का आयोजन भव्य रुप से किया गया इस दौरान गौतम बुध नगर जिले के सभी ब्लॉकों में शिरकत की दनकौर ब्लॉक के ब्लॉक भंगी दास जगदीश इंसाने नारा लगाकर नाम चर्चा का शुभारंभ किया तदोपरांत साध संगत द्वारा सर्वप्रथम अरदास का भजन बोला गया बाद में चेतावनी भरे शब्द बोल कर लोगों को अपने जीवन के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया इस अवसर पर 45 मेंबर टेकराम नागर इंसाने बताया कि बहन जग वती इंसा धर्मपत्नी जिले सिंह भाटी इंसा मूल रूप से सिलारपुर रहने वाले थी हाल में दनकौर में अपना निवास स्थान बना लिया था बहन ज गवती इंसान का जन्म 19 सौ 50 में कल्दा गांव में हुआ था इनके पिता दयाराम जोकि परमवीर चक्र से सम्मानित के गए थे इन्होंने 19 सौ 93 में नाम की दांत प्राप्त की थी और इनकी वह इनके परिवार की शत गुरु के प्रति असीम श्रद्धा थी और तभी से यह खुली सेवा कर रही थी पिछले बरस 2020 में यह आज ही के दिन सतगुरु जी की गोद में जा समाई थी पूरा परिवार सतगुरु के प्रति असीम श्रद्धा या भावना रखता है इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को उनकी कर्मकांड ना करते हुए बर्शी के रूप में नाम चर्चा का आयोजन कराया है इस दौरान संपूर्ण जिले के ब्लॉक भंगी दास ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स ब्रिंग के सेवादार गांव शहर के भंगी दास नौजवान समिति के सेवादार बुजुर्ग समिति के सेवादार सात सुजान बहने नौजवान समिति की बहन ने एवं भारी मात्रा में साध संगत मौजूद रहे दनकौर के चेयरमैन अजय भाटी एवं अनेक गणमान्य लोगों के अलावा 45 मेंबर गुप्ता जी आरपी सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे यह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हैं इनके चार बेटे तथा एक बेटी 10 पोते एवं चार पुत्रियां है एवं पुत्र वधू समेत पूरा परिवार सतगुरु में असीम श्रद्धा रखता है
0 टिप्पणियाँ