दादरी। ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के चलते नगर में सुबह से ही जाम लगा रहा सिविल पुलिस ने काफी मशक्कत कर ट्रैफिक को सुचारू कराया शुक्रवार को सुबह से ही दादरी बस स्टैंड से लेकर नगर पालिका तक जाम लगा रहा मगर ट्रैफिक पुलिस कहीं पर भी दिखाई नहीं दी परेशान होकर सिविल पुलिस की कांस्टेबल शालू राठी ने भारी मशक्कत के बाद ट्रैफिक को सुचारू कराया सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर तक जाम लगा रहा जिसके चलते आम लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा पूरे प्रकरण में ट्रैफिक पुलिस नदारद रही दादरी पहले से ही जामनगर के नाम से जाना जाता है मगर दादरी बाईपास बनने के कारण ट्रैफिक दादरी के अंदर कम प्रवेश करता है साथ ही रेलवे लाइन के साथ में एक अलग बाईपास रेलवे रोड को बचाते हुए बनाया गया है तब से दादरी में ट्रैफिक काफी कम मात्रा में रहता है इसके बावजूद भी करीब 4 घंटा लोगों को जाम का सामना करना पड़ा
0 टिप्पणियाँ