-->

भाजपा सरकार में हो रहा है बाल्मीकि समाज का अपमान : जुगल किशोर बाल्मीकि

फ्यूचर लाईन टाईम्स:- संवाददाता ग्रेटर नोएडा:-शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी

दादरी:- बाल्मिकि समाज का राष्ट्र एवं समाज हित में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार बाल्मिकि समाज को अपमानित करने का काम करने का काम कर रही है। बाल्मीकि समाज पर अत्याचार हो रहे है। हाथरस की बेटी की साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना हो या आगरा में पुलिस कस्टडी में बाल्मिक समाज के व्यक्ति की पिटाई से हुए मौत का मामला हो। इन सब मामले में भाजपा सरकार ने पीड़ितों के साथ न्याय नहीं किया है, बल्कि सरकार अपराधियों के साथ खड़ी रही है यह विचार पूर्व मंत्री एवं राज्य सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर बाल्मीकि ने दादरी में आयोजित जन चौपाल के दौरान कही। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाल्मिकि समाज के हित के लिए अनेक कार्य किए थे और भगवान बाल्मीकि जयंती पर छुट्टी की घोषणा कर समाज को सम्मान देने का काम किया था। लेकिन भाजपा ने उस छुट्टी को खत्म कर समाज के प्रति अपनी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित किया है। इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, पूर्व मंत्री प्रभु दयाल बाल्मीकि, फकीर चंद नागर, बिसम्बर दयाल बाल्मीकि, सुधीर तोमर, हरवीर प्रधान, मुकेश प्रधान, कृष्णा चौहान,रोहित बैसोया, बिजेंद्र नागर, रविन्द्र बाल्मीकि, दीपक नागर, विकास कुंडिया, हैप्पी पंडित, बालेश्वर बाल्मीकि, सुधीर वत्स, वकील सिद्दीकी, सोबिन्दर भाटी, रजपाल बाल्मीकि, बबलू बाल्मीकि, मनोज बाल्मीकि, आरपी सिंह, जय भगवान बाल्मीकि, जावर बाल्मीकि, भीम, पुरनचंद, सुजीत, योगेन्द्र करौल, राजकुमार, प्रेमचन्द, बबिता सतपाल मकवाना आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ