-->

परी चौक स्थित अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान में शुरू हुई ई लाइब्रेरी।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतमबुद्ध नगर।

ग्रेटर नोएडा। परी चौक स्थित अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान द्वारा क्षेत्र में पहली बार ई लाइब्रेरी को प्रारंभ किया गया है जिसका छात्र-छात्रा महिला व पुरुष 24 घंटे लाभ उठा सकते हैं यह क्षेत्र में पहली लाइब्रेरी होगी जो 24 घंटे चालू रहेगी तथा इसमें वाई-फाई की सुविधा समेत वह सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध रहेंगी जो ई लाइब्रेरी में होनी चाहिए यह जानकारी हमें संस्थान के अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी ने दी उन्होंने बताया कि इ लाइब्रेरी का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण व यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह के कर कमलों द्वारा हुआ।इस मौके पर अरुणवीर सिंह ने कहा कि शिक्षा से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है यह पुस्तकालय आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगा इस मौके पर नरेंद्र भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रांगण में आने से मुझे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है ग्राम पाठशाला की प्रेरणा से आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत साबित होगी इसी अलावा सभागार का लोकार्पण किया गया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे ग्राम पाठशाला की टीम के लाल बहार ने संस्थान में उपस्थित दर्जनों स्कूल में कॉलेजों के छात्र छात्राओं के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और संस्थान के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने अनुभवों को छात्र एवं छात्राओं छात्रों के साथ साझा किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसके लिए प्रेरित किया।इस बारे में योगेंद्र चौधरी ने कहा कि काफी दिनों से यह समस्या बनी हुई थी कि स्थानीय व आसपास के क्षेत्रों में एक ऐसी लाइब्रेरी बनाई जाए जिसमें छात्र-छात्राएं एकांत में पठन-पाठन वह कोचिंग कर सकें उसी को ध्यान में रखते हुए इस लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है और भविष्य में जैसे-जैसे छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ेगी तो इसे 24 घंटे भी चालू किया जा सकेगा इस बारे में संस्थान के संरक्षक हरिश्चंद्र भाटी ने बताया कि संस्थान के अंदर ई लाइब्रेरी की शुरुआत उन छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है जो अपने भविष्य को बनाना चाहते हैं इसमें फिलहाल 56 सीटें छात्रों में 44 सीटें छात्राओं के लिए रखी गई है लाइब्रेरी में वाईफाई सहित सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी इसके अलावा छात्र छात्राओं के लिए कम रेट में कैंटीन भी उपलब्ध रहेगी जहां सस्ती दर पर जलपान व खाने पीने की व्यवस्था की गई है इसी के साथ ऑडिटोरियम का भी उद्घाटन किया गया जिसमें शोध संबंधित छात्र छात्राएं सेमिनार कर सकते हैं इस मौके पर संस्थान के संरक्षक हरिश्चन्द्र भाटी,संरक्षक विजेंद्र सिंह मुंशी,अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी, सदस्य पिछड़ा आयोग बिजेंद्र भाटी, धर्मवीर प्रधान, राजकुमार भाटी,सुभाष भाटी, धर्मेंद्र चंदेल,कालूराम चौधरी,राजीव नागर, महेश अवाना, शोभाराम भाटी, सुदेश अवाना, रूपचंद मुनीम, के पी सिंह कसाना,देवेंद्र सिंह भाटी, सत्येंद्र नागर,सतीश नंबरदार,इंजीनियर श्याम वीर भाटी, ऋषिराज लोहिया, अतर सिंह भाटी, हरेंद्र भाटी, मूलचंद चौधरी, विकास प्रधान, कृष्ण नागर, लोकेश भाटी,ऋषिराज लोहिया, मूलचंद चौधरी, राजेंद्र पवार, डॉक्टर रचना नागर, ईलम सिंह नागर, रमन पाल सिंह, अमित भाटी एवं ग्राम पाठशाला टीम के समस्त सदस्य तथा संस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ