गौतम बुध नगर हिन्दू युवा वाहिनी गौतम बुद्ध नगर की बैठक आज गाँव रुस्तमपुर में अंकित भाटी के निवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिला संगठन महामंत्री नवीन शर्मा संचालन मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा ने किया ई पी के मल्ल प्रदेश महामंत्री के आदेशानुसार युवा चला -गाँव और को आगे बढ़ाते हुए युवाओं को जागरूक करते हुऐ विपक्षीयो द्वारा चलाये जा रहे सरकार को बदनाम करने के कार्य को विफल करने में हिन्दू युवा वाहिनी गौतम बुद्ध नगर की टीम लग चुकी है 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर गाँव गाँव मे हुऐ सरकार के कार्यों का संज्ञान लिया व योजनाओं का लाभ दिलाने में हिन्दू युवा वाहिनी पूर्णतः कार्य करेगी व महंत योगी आदित्यनाथ महाराज उत्तर प्रदेश के प्रति युवाओं में जो खुशी का माहौल देखने को मिला युवाओं से यह विशवास जानने को मिला कि विपक्षीयो का कोई भी षड्यंत्र सरकार को बदनाम नही कर सकता हर युवा गाँव गाँव योगी सरकार के प्रति जागरूक है अबकी बार पिछली बार से ज्यादा बहुमत से योगी जी को मुख्यमंत्री बनाने की शपथ युवाओं ने ली व भारतीय संस्कृति सनातन धर्म की रक्षा को अगर कोई बचा सकता है तो वह महंत योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की सरकार है आज उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनने से सपा बसपा कॉग्रेस किसी भी गंदी राजनीति को करने का प्रयास कर ले नही रोक सकते सरकार की मुहिम आगे बढ़ने पर अग्रसर है जिससे विपक्षीयो के हाथ पैर फूल चुके है उन्हें अपनी जमानत बचानी दिखाई नही दे रही जिसके लिये वह सरकार को बदनाम करने के लिये जातिवाद किसानों को बड़गलाने में लगे हैं उन्हें मुँह की खानी पड़ रही है क्योंकि वह किसी भी षड्यंत्र में कामयाब नही हो पा रहे है।इस मौके पर जिला मंत्री विकास शर्मा,जिला उपाध्यक्ष सन्नी राणा , मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा,मंडल प्रभारी निशांत शर्मा ,मंडल संयोजक मनीष योगी,मंडल सहसंयोजक देव कुमार, मंडल महामंत्री प्रिंस, मंडल मंत्री रोहित प्रभाकर,मंडल उपाध्यक्ष महेश नाथ,मंडल उपाध्यक्ष शिवा चौहान,मंडल मीडिया प्रभारी अनुज नागर,नाम रामवीर सिंह, सुखवीर सिंह,भूपेंद्र सिंह, अंकित भाटी,निखिल राजपुत, द्रवेश भाटी,लोकेश भाटी,पवन भाटी,लवकेश भाटी,अनुज भाटी,पंकज भाटी,प्रिंस भाटी,प्रियांशु भाटीआदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ