गौतम बुध नगर दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को जिला शिकायत प्रबंधक आयुष्मान भारत गौतमबुद्धनगर के राकेश ठाकुर व फलक लाइफ लाइन हॉस्पिटल प्रा. लि. बिलासपुर के प्रबंधक डॉक्टर तकी इमाम ने संयुक्त रुप से 132 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्डो का वितरण किया। आयुष्मान भारत योजना जिला शिकायत प्रबंधक ठाकुर राकेश ने बताया कि सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अंतोदय कार्ड एवं श्रम विभाग में पंजीकृत प्रत्येक व्यक्ति का कार्ड बनाया जाएगा, जिसके लिए पात्र व्यक्ति अपने क्षेत्र के जनसेवा केंद्र, जिम्स हॉस्पिटल व बिलासपुर फलक लाइफ लाइन हॉस्पिटल प्रा. लि. पर संपर्क कर निःशुल्क बनवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार गरीबी रेखा में शामिल सभी राशन कार्ड धारक का आयुष्मान कार्ड बन रहे थे । लेकिन अब जिन लोगों के पास गुलाबी राशन कार्ड है। उन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों को चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान फलक लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर तकी इमाम ने बताया कि लाभार्थी इस योजना के माध्यम से कोविड-19 का उपचार भी करवा सकते है। इसके अलावा हड्डी रोग, कार्डियोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी, रेडिएशन, ऑंकोलॉजी, यूरोलॉजी आदि का उपचार भी इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को कवर किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड में बीपीएल परिवारों को 5 लाख तक का इलाज कराने की सुविधा है। लोग इसका लाभ उठाएं और निरोग व स्वस्थ रहें। उन्होंने बताया कि ये भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। देश में पहली बार केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए यह योजना लाकर उनके हित व स्वास्थ्य के बारे में सोचा है। इस योजना के तहत गरीब करीब पांच लाख तक के इलाज फ्री में करवा सकते है। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष संजय नवादा, अमित पंडित, सर्वेंद्र कपासिया, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा, शैलेंद्र गोविल, नीरज शर्मा, पूजा रानी, प्रशांत नागर, नरेंद्र नागर, नूर मोहम्मद, सत्येंद्र हतेवा, अजय नागर, अंकुश वत्स, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ हरिओम, धरम शर्मा, कुशल भाटी, राकेश शर्मा, साजिद खान, गोलू, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ