-->

दुजाना में विभिन्न सरकारी पदों पर चयनित हुए नौजवानों का हुआ सम्मान



फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुध नगर।दुजाना गांव मैं मास्टर हुकम सिंह आर्य के निवास पर उम्मीद संस्था ने जयपाल सिंह की अध्यक्षता में गांव का नाम रोशन करने वाले माध्यमिक शिक्षा में चयनित शिक्षकों तथा रेलवे एवं एयरफोर्स मैं चयनित नौजवानों का किया गया भव्य स्वागत उम्मीदसंस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि उम्मीद संस्था के द्वारा गांव में शिक्षा का माहौल अब दिखने लगा है गांव दुजाना से एक साथ 5 नौजवान माध्यमिक शिक्षा में चयनित हुए हैं जिनमें कृष्ण कुमार रोहित कुमार मंजू कुमारी रविंद्र कुमार गोपीचंद का टीजीटी पद पर चयन हुआ है अनुराग नागर का एयर फोर्स में चयन हुआ  है अनुज नागर का रेलवे में चयन हुआ है ग्राम वासियों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई उम्मीद संस्था लगातार नौजवानों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कारों के लिए प्रेरित करती रहती है उसका ही परिणाम है कि एक ही समय में गांव से 7 लोगों का चयन हुआ है सभी चयनित नौजवानों ने अपने अनुभव गांव के बच्चों के साथ शेयर किए निश्चित रूप से अन्य बच्चे भी इनसे सीख ले कर भविष्य में इसी प्रकार गांव का नाम रोशन करेंगे उम्मीद संस्था के प्रवक्ता जागेश कुमार एवं संरक्षक मास्टर ब्रह्म सिंह ने बताया कि सभी चयनित नौजवानों को पगड़ी बांधकर फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया सामाजिक कार्यों के लिए किसान नेता राजकुमार रूपबास तहसील अध्यक्ष दादरी भारतीय किसान यूनियन अंबावता का पगड़ी बांधकर सामाजिक कार्यों के लिए उम्मीद संस्था ने सम्मानित किया डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि कि हमारा लगातार प्रयास है गांव के लड़का लड़की इसी प्रकार अच्छे संस्कारों के साथ विभिन्न सरकारी पदों पर चयनित होकर दुजाना गांव का नाम पूरे भारतवर्ष में बढ़ाते रहेंगे लगभग 15 वर्ष पहले गांव के लोगों ने बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए पुस्तकालय का निर्माण कर गांव के बच्चों को समर्पित की थी उसके परिणाम लगातार देखने को मिल रहे हैं गांव दुजाना की लाइब्रेरी क्षेत्र में सबसे पुरानी एवं एक समय में लगभग 100 लड़के लड़कियों के बैठने की व्यवस्था के कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है शादी विवाह या फिर बच्चे के जन्मदिन पर पुस्तकालय के लिए दान देने की परंपरा गांव में लगातार 15 साल से चली आ रही है जिससे विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाकर गांव के नौजवान लगातार सरकारी नौकरियों में चयन पा रहे हैं अंत में सभी को पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने तथा नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई इस मौके पर जयपाल सिंह नगर किरणदर गिरिराज नागर अजब सिंह नंदकिशोर देवेंद्र अच्छेजा तेजवीर नेता महाराज सिंह चाहत राम विकास कुमार मास्टर हुकम सिंह आर्य गुरुजी मुखिया जुल्फी सिंह जागेश कुमार राजकुमार नेताजी रामपाल सिंह चंद्रपाल नागर अनिल नागर अरुण नागर अंकित नागर वरुण नागर शिवम नागर रूद्र प्रताप चौधरी अगरपाल कसानाआदि गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ