ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र के जमालपुर सहित 3 गांव के लोगों के सामने एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है क्योंकि उनके शमशान और खेती सब गांव के दूसरी तरफ है यानी बीच में रेलवे लाइन है और रेल विभाग गांव के सामने दीवार लगा रहा है जिससे लोगों को इस बात का अंदेशा हो गया है कि वह दूसरी तरफ अपने गांव से नहीं जा पाएंगे उन्हें बहुत दूर होकर खेरली, मंडी श्याम नगर पार करने के बाद कई किलोमीटर जाने के बाद अपने खेतों और श्मशान घाट पर जाना होगा इसी सिलसिले में रविवार को जमालपुर सहित 3 गांव के लोग जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए और मांग की है कि रेल विभाग या तो यहां अंडर ब्रिज बनाए या ओवरब्रिज बनाए जमालपुर गांव के लोगों को रास्ता दिया जाए जिससे वह अपने खेतों पर और अपने श्मशान घाट तक पहुंच सके इस मौके पर राजकुमार बीडीसी, रविंद्र गिरी बाबा, महकार, गगन भाटी,संजय सहित काफी लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ