-->

यमुना प्राधिकरण की अक्टूबर के अंत तक आएगी आवासीय भूखंडों की योजना !

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा : यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना का काफी लंबे समय से इंतजार चल था इंतजार खत्म होने की पूर्ण संभावना बनी हुई है यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना नवरात्र के बाद आएगी । प्राधिकरण योजना के लिए भूखंडों का सर्वे करा रहा है । इसके आधार पर ही योजना में भूखंडों की संख्या तय की जाएगी । इस माह के अंत तक आवासीय भूखंड योजना आने की उम्मीद है । यमुना प्राधिकरण ने नवरात्रों में आवासीय भूखंडों की योजना लाने का फैसला किया था , लेकिन इसके लिए तैयारी पूरी नहीं हो पाई है । दरअसल प्राधिकरण योजना लाने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उसके पास कितने भूखंडों के लिए भूमि की उपलब्धता है । पूर्व में आ चुकी योजना में कितने
 भूखंड सरेंडर या निरस्त हुए हैं । इसके लिए आवासीय सेक्टर 18 , 20 , 17 , 22 डी आदि में सर्वे कराया जा रहा है । बारिश में कुछ सेक्टरों में जलभराव हो गया है । इस वजह से सर्वे कार्य प्रभावित हुआ है । सर्वे पूरा होने पर भूखंडों का आकार और उनकी संख्या निर्धारित कर योजना निकाली जाएगी । आंतरिक विकास कार्य पूरा कर आवंटियों को समय से कब्जा देना संभव होगा । यमुना प्राधिकरण की एसीईओ मोनिका रानी ने बताया कि सर्वे कार्य जल्द पूरा हो जाएगा । इस माह के अंत तक आवासीय योजना आने की संभावना है । इसके साथ ही कामर्शियल की योजना पर भी काम चल रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ