ग्रेटर नोएडा। रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक तेज बारिश के चलते ग्रेटर नोएडा में कुछ जगह पानी रुकने की सूचना मिली, जिस पर प्राधिकरण के परियोजना विभाग के सभी इंजीनियर सड़कों पर उतर आए और जहां भी जलभराव की सूचना मिली, वहां पंप लगाकर पानी की निकासी करा दी। सोमवार दोपहर तक अधिकांश जगहों से जलभराव खत्म कर दिया गया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर सोमवार सुबह से ही इंजीनियरिंग विभाग के सभी अधिकारी अलर्ट पर रहे। जहां से भी जलभराव की सूचना मिली, वहां पंप लगाकर पानी की निकासी करा दी। प्रोजेक्ट विभाग ने रिछपाल गढ़ी के नाले का मलवा निकालकर पानी की निकासी करा दी। हल्द्वौनी मोड़ पर पंप लगाकर पानी का निकासी करा दिया। इसी तरह डीएससी रोड पर कुलेसरा के पास और नॉलेज पार्क 2 में अंडरपास के नीचे भरे पानी को पंप लगाकर निकाला गया। सोमवार दोपहर तक अधिकांश जगहों से जलभराव खत्म करा दिया गया। प्रोजेक्ट विभाग के महाप्रबंधक एके अरोड़ा, डीजीएम केआर वर्मा सहित सभी इंजीनियर अपने एरिया में सड़कों पर जलभराव की निकासी में जुटे रहे। महाप्रबंधक एके अरोड़ा ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर कहीं पर जलभराव दिखे तो प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर 0120-2336046, 47 48 व 49 पर कॉल करके जानकारी दे दें। उसे ठीक कर दिया जाएगा। सीईओ नरेंद्र भूषण ने सभी इंजीनियरों को जलभराव वाले जगहों को चिंहित कर स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए है।
0 टिप्पणियाँ