नोएडा। दिनांक अक्तूबर 03/2021 को भारतीय किसान यूनियन भानु की राष्ट्रीय पंचायत नोएडा व गौतमबुद्धनगर से पहुँचे इमलिया में कार्यकर्ता महापंचायत में शरीक हुए । उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को नोएडा व गौतमबुद्धनगर के किसानों की समस्याओं का भी ज्ञापन सौंपा गया। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण तीनों के अधिकारियों से बात कर किसानों की समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में मुख्य रूप से सभी आबादियों का जहां है जैसी है के आधार पर निस्तारण किया जाये, सभी किसानों को 10% के प्लॉट व 64% का मुआवज़ा दिया जय, गाँवो में नक़्शा नीति लागू न करने, 10% के प्लॉट में व्यावसायिक कार्य करने की छूट दी जायँ व 2011 की किसानों की आवासीय स्कीम से बचे पलोटों को किसानों को आवंटित किया जायँ। ज्ञापन देते समय गौतमबुधनगर से मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना, प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लाटसाहब लोहिया एडवोकेट, मास्टर मह्कार नागर, ज़िलाध्यक्ष राजीव नागर, ज़िला उपाध्यक्ष रजबीर मुखिया, ज़िला महासचिव सुभाष भाटी, राजकुमार नागर, प्रेम सिंह भाटी, रवींद्र लोहिया, अनिल बैसोया, देवेंद्र लोहिया एडवोकेट, विक्रम भाटी, महेश तंवर, आनंद भाटी, पवन खारी, सोनू कश्यप, अनिल अगहपुर इत्यादि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ