-->

भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

,, 
फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्धनगरदादरी तहसील के वसंत कुंज फार्म हाउस में आज दिनांक 5 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पालअंबावता जी को मुख्य अतिथि के रूप में उनको सम्मानित किया और उन्होंने अपने भाषण में कहा कि देश में किसान खुशहाल नहीं है किसान परेशान हैं किसान की सुनने वाला कोई नहीं है किसान के साथ अत्याचार हो रहा है गरीब मजदूर बेसहारा लोगों को सताया जा रहा है जो किसान की बात सुनेगा वही देश पर राज करेगा उन्होंने बाबा महेंद्र सिंह टिकैतजैसे नेता को लेकर उदाहरण दिया कि किसान यूनियन सबसे पहले बाबा महेंद्र सिंह टिकैत ने बनाई और उन्हीं की देन है आज जो पूरे भारत में किसान यूनियन का नाम हो रहा है हम भी उनके साथ रहे वह एक इमानदार इंसान थे और इमानदारी से किसानों का भला करते थे आज तो दलाल पैदा हो गए हैं ऐसे दलालों को हम उखाड़ फेंकने का काम करेंगे हम चाहते हैं किसान का बेटा मुख्यमंत्री बने प्रधानमंत्री बने तभी देश का भला होगा उसी बीच प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा का कहना है कि तहसील हो चाहे ब्लॉक हो चाहे प्राधिकरण हो अगर आम आदमी की बात यह किसान की बात नहीं सुनता है तो तालाबंदी करने का भी काम करेंगे क्योंकि आम आदमी परेशान है बेरोजगारी की मार को झेल रहा है इस मौके पर रामपाल अंबावता सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष नरेश चपर गढ़ मेरठ मंडल अध्यक्ष राजेश उपाध्याय जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर ठाकुर मुकेश सोलंकी प्रवीण शर्मा नीटू शर्मा राजकुमार रूपवास तहसील अध्यक्ष दादरी विवेक ठाकुर कृष्ण बंसल ग्रेटर नोएडा महानगर अध्यक्ष मनीष शर्मा अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा शर्मा यादव अजब सिंह अनिल नेताजी धीरू नेताजी चंदीला मनोज भाटी कविता शर्मा संतोष चौहान नरेंद्र सिंह गुर्जर अशोक चौधरी केशव गोयल संजय कसाना सतीश यादव सुबह सिंह डागर नरेश यादव सुंदर भाटी नासिर शंकर कर्मवीर भाटी सुधीर सक्सेना संदीप समीर मेवाती युसूफ विपिन भाटी विकास शर्मा बॉबी रविंद्र भाटी नरेंद्र गोपाल सुबह सिंह डागर शर्मा अनूप राघव ब्रह्म सिंह देविंदर आदि मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ