बिलासपुर। के डी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में दनकौर बहाली को लेकर दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधक धर्मेंद्र भाटी के नेतृत्व में पंचायत का आयोजन रविवार को किया। पंचायत में नियाना, सलेमपुर गुर्जर, बागपुर, पीपलका, पतलाखेडा, राजपुरकला, इमलियका, दादूपुर, दाउदपुर, विसायच, नवादा, अमरपुर, कनारसी, दलेलगढ़, जुनेदपुर, रामपूर माजरा, तालडा, चचूला, बुलंदखेडा, समसपुर, डेरीन, हतेवा आदि दर्जनों गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे। चौधरी देवकरन नागर ने बताया दनकौर ब्लाक को खत्म कर जेवर में जोडकर क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। जिसे ग्रामीण बरदाश्त नहीं करेंगे। जेवर तक आम ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर नहीं पहुंच पण रहे हैं। पंचायत में सर्वसम्मति से 21 ग्रामीणों की कमेटी गठित की गई। कमेटी गांव गांव जनसंपर्क कर ग्रामीणों को जागरुक कर ब्लाक बहाली के लिए आंदोलन करेगी। इसके साथ गांवों की जर्जर सड़क व माइनर सफाई की समस्या को हस्ताक्षर युक्त पत्र जिलाधिकारी के माध्यम सेवा मुख्यमंत्री को देने का निर्णय लिया गया। धर्मेन्द्र भाटी ने बताया कि दनकौर ब्लॉक 120 साल पुराना था उसको जेवर में शिफ्ट कर दिया गया । उसको लेकर ग्रामीण में आक्रोश व्याप्त है। जिसके तहत एक कमेटी गठित की गई और ज्ञापन देने के लिए बुधवार का टाइम निश्चित किया गया । इस मौके पर राजकुमार भाटी, रणबीर सिंह मुखिया, प्रेमी प्रधान, प्रकाश प्रधान, संजय नवादा,केस राम प्रधान, राजेंद्र भाजी, संजय प्रधान, महेंद्र, देवकरण नागर, संजय नागर, धनीराम शास्त्री, महावीर, योगेंद्र दरोगा, राजेंद्र मास्टर, जितेंद्र भाटी, राजकुमार भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ