Greater Noida.थाना कासना पुलिस द्वारा 03 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर मय 04 जिंदा कारतूस 32 बोर, 02 अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त गाडी टाटा 407 तथा लूटे गये मोबाइल पार्टस के 09 कार्टन (जिनमें काफी मात्रा में मोबाइल की डिसप्ले हैं) बरामद।
थाना कासना पुलिस द्वारा दिनांक 23.10.2021 को 03 लुटेरे पैरीफेरल अण्डर पास के नीचे से 03 अभियुक्त 1.मोहित पुत्र मोहन सिंह नि0 भादवा थाना खुर्जा, जिला बुलन्दशहर 2.इरशाद पुत्र शहीद खां नि0 टोडी नगला थाना सलैमपुर जिला बुलन्दशहर 3.विशाल पुत्र अरविंद निवासी जाहिदपुर कला थाना खुर्जा, जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर नाजायज व 04 जिंदा कारतूस 32 बोर , 02 चाकू नाजायज व घटना में प्रयुक्त गाडी टाटा 407 व लूटे गये मोबाइल पार्टस के 09 सील्ड कार्टन जिनमें काफी मात्रा में मोबाइल की डिसप्ले थी बरामद किये गये हैं।
*घटना का विवरण-*
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 21.10.2021 को वादी कि गाडी संख्या आइसर केन्टर संख्या-यूपी 16 बीटी 8601 के चालक के आइसर केन्टर से इकोटेक 1 स्थित मोबाइल कम्पनी होलीटेक से मोबाइल पार्टस लोड कर उन्हें रामपुर में ओपो के वेयर हाउस में खाली करने के लिये ले जा रहा था जब चालक रामपुर मोड पर पहुँचा तो बदमाशों ने कट पर अपनी गाडी टाटा 407 नं0 यूपी 13 एटी 0682 आगे लगाकर गाडी आइसर केन्टर संख्या- यूपी 16 बीटी 8601 रूकवाकर अवैध असलाह के गन पाइन्ट पर आयसर केंटर के ड्राइवर को लेकर चालक का मोबाइल जो कि ड.ज्.त्. कम्पनी का था जिसमे सिम एयरटेल कम्पनी का छीन लिया और बदमाशों द्वारा चालक के आयसर केंटर में भरे माल मोबाइल पार्टस के कार्टन को अपनी गाडी टाटा 407 नं0 यूपी 13 एटी 0682 व कुछ मोबाइल पार्टस कार्टन अपने साथ अन्य अर्टिगा गाडी में पलटी करने लगे एवं गाडी टाटा 407 नं0 यूपी 13 एटी 0682 व अर्टिगा गाडी से कुछ मोबाइल पार्टस के कार्टन को लेकर भाग गये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना कासना पर मु0अ0स0 543/2021 धारा 392 भादवि दर्ज किया गया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.मोहित पुत्र मोहन सिंह नि0 भादवा थाना खुर्जा, जिला बुलन्दशहर
2.इरशाद पुत्र शहीद खां नि0 टोडी नगला थाना सलैमपुर जिला बुलन्दशहर
3.विशाल पुत्र अरविंद निवासी जाहिदपुर कला थाना खुर्जा, जिला बुलन्दशहर
*पंजीकृत अभियोग का विवरण -*
मु0अ0स0 543/2021 धारा 395/412/120(ठ) भादवि थाना कासना गौतमबुद्धनगर
मु0अ0स0 544/2021 धारा धारा 3/25 (1 ख)क आयुध अधिनियम थाना कासना गौतमबुद्धनगर
मु0अ0स0 545/2021 धारा 25(1 ख)ख आयुध अधिनियम थाना कासना गौतमबुद्धनगर मु0अ0स0 546/2021 धारा 25(1 ख)ख आयुध अधिनियम थाना कासना गौतमबुद्धनगर
*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 अदद पिस्टल 32 बोर नाजायज
2. 04 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर
3. 02 चाकू नाजायज
4. घटना में प्रयुक्त गाडी गाडी टाटा 407 नं0 यूपी 13 एटी 0682
5. लूटे गये मोबाइल पार्टस के 09 अदद कार्टन जिनमें काफी मात्रा में मोबाइल की डिसप्ले हैं ।
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*
0 टिप्पणियाँ