दादरी। दादरी नगर के मीर भोज कॉलेज में हुई गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत में हजारों की उपस्थिति देखी गई दादरी नगर में आए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला गौतम बुद्ध नगर अध्यक्ष बबल भाटी के साथ बड़ी संख्याया में मौजूूूूूद पुलिस बल के रोकने के बावजूद महापंचायत स्थल पर पहुंचकर गुर्जर समाज को मजबूत करने की घोषणा करने के साथ अपनी पार्टी का पूर्ण समर्थन गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत को दिया एवं गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत के संयोजक रविंद्र भाटी ने बताया कि 31 अक्टूबर 2021 को गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत का फैसला राज्य के मुख्यमंत्री योगी ने गुर्जर समाज के नाम पर 22 सितम्बर को जो कालिख पौती है जिसमें क्षेत्रीय नेतागण उपस्थित थे उससे दुखी एवं क्रोधित होकर निम्नलिखित फैसला पंचायत द्वारा लिया जाता है कि 1. पूरे देश का गुर्जर समाज इस बार दिवाली नहीं मनायेगा । 2. मुख्यमन्त्री सहित भाजपा के सभी गुर्जर नेताओं का सामाजिक एवं राजनैतिक बहिष्कार किया जाता है । 3. 2022 के विधानसभी चुनाव मे गुर्जर समाज भाजपा को वोट की चोट करके अपने अपमान का बदला लेगा । 4. रा ० गुर्जर स्वाभिमान समिति पश्चिमी उ 0 प्र 0 के हर जिलेवार महापंचायत आयोजित कर समाज को एकजुट करके अपनी ताकत का अहसास करायेगी । 5. राजस्थान के 5 प्रतिशत गुर्जर आरक्षण को केन्द्र सरकार नौवीं अनुसूची में डालें । 6. प्रत्येक गुर्जर गांवों में भाजपा नेताओं के आगमन पर विरोध किया जायेगा । 7. केन्द्र सरकार से मांग करते है कि देश की सीमाओं पर सीने पर गोली खाये गुर्जर और कन्धे पर लिखा हो राजपूत , अब ये नहीं चलेगा , हमें गुर्जर रेजीमेन्ट चाहिए । 8. जेवर एयरपोर्ट का नाम गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज रखा जाये । 9. समिति उ o प्र o सहित देश के हर राज्य में गुर्जर गावों में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी की प्रतिमा लगवायेगी एवं शिक्षण संस्थान के नाम से हों । 10. दादरी रियासत के राजा शहीद राव उमराव सिंह जी की बड़ी प्रतिमा दादरी में लगाई जायेगी । रूप से मुख्य रूप से गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत में मुखिया गुर्जर ,धीरज गुर्जर नेताजी, शिवपाल यादव एवं बब्बल भाटी क्षेत्र के हजारों गुर्जर नेता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ