-->

कोविड लॉक्डाउन के लम्बे अंतराल के बाद छात्र-छात्राओं की वापसी से जीवंत हुई जीबीयू

फ्यूचर लाईन टाईम्स:- संवाददाता ग्रेटर नोएडा:-शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी


गौतम बुद्धनगर।विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऑफ़्लाइन क्लास की घोषणा पिछले सप्ताह हुई थी। बीते दिनों प्रशासन के अथक प्रयास से ज़रूरी तैयारियाँ पूरी की गयी ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इस तैयारी में ऊपर से लेकर नीचे तक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सारी तैयारी माननीय कुलपति श्री सुरेंद्र सिंह, कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ मनमोहन सिंह सिशोदिया, निदेशक कार्य डॉ विवेक मिश्रा एवं सभी छात्रावास अभिरक्षकों की देख रेख में सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय की तरफ़ से कोविड दिशानिर्देश का पालन करते हुए सारी तैयारी कर ली है।
वैसे तो पिछले दो दिनों से ही इक्के दुक्के छात्रों ने आना शुरू कर दिया था परंतु आज भारी संख्या में छात्र- छात्राओं ने अपने अपने छात्रावास में अपनी उपस्थिति दर्ज की। छात्रों में एक अजीब तरह का उत्साह देखा गया। इतने दिनों बाद वो लोग अपने सहपाठियों से मिल रहे हैं और एक दूसरे का हाल समाचार लेते हुए देखे गए। कुछ ऐसे भी छात्र हैं जिन्होंने ने पिछले शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय में नामांकन लिया था और अपने कक्षा के सहपाठियों से ऑनलाइन ही मिले थे। ज़्यादातर छात्र एक दूसरे से अपनी जान पहचान करते हुए देखे गए। सभी छात्रों के चेहरे पे विश्वविद्यालय वापस आने का उत्साह साफ़ दिख रहा था।आज सुबह से ही विश्वविद्यालय का प्रशासनिक अमला ने कुलसचिव एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण की अगुआयी में विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों का भ्रमण किया और साथ ही तैयारियों का जायज़ा लिया और फिर मेसों की साफ़ सफ़ाई एवं खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय द्वारा की गयी व्यवस्था की सराहना की और साथ ही विश्वविद्यालय पुनः खोलने के निर्णय को सही ठहराया। वापस आए छात्रों को यह निर्देश भी दिया गया कि सभी छात्रों से अपेक्षा की जाती है कि वो कोविड दिशानिर्देश का पूर्णता से पालन करेंगे ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और अपने साथवालों को भी सुरक्षित रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ