-->

भारतीय किसान यूनियन अखंड के कार्यालय पर लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई

 
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुद्ध नगर:-आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय कार्यालय गुर्जर डेरीन गेट बादौली सेर्क्टर 155 नोएडा पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना  के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  लाल बहादुर शास्त्री  एवं भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना  ने पूर्व प्रधानमंत्री  लाल बहादुर शास्त्री  को किसानों का मसीहा और सच्चा हितैषी बताते हुए याद किया उन्होंने बताया की जय जवान जय किसान का नारा देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री  ने देश के किसानों का हौसला बढ़ाया और अन्न की विदेशोपर निर्भरता खत्म की जिससे आज भी भारत का किसान शास्त्री  को जय जवान जय किसान का नारा देकर याद करता है  कसाना  ने कहां कि आज समस्त भारत का किसान मजदूर परेशान है किसान अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर है कई महीनों से किसान शरणार्थियों की तरह सड़कों पर पड़ा है किसानों की इस हालत को देखकर स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की आत्मा को अवश्य ही दुख होता होगा मैं इस जयंती के अवसर पर भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह किसानों की समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण करें इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव सचिन त्यागी सुरेश रावल बालेश्वर, रवि भाटी, चौधरी रजनीश गुर्जर, कुनील नागर सुनील भाटी, योगेश खारी मनोज अवाना सोनू कुमार, अनिल कसाना शादी राम शरद कुमार, अंकित कुमार मेरठ, बेगराज नागर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ