बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत द्वारा गांव-गांव टीम भेजकर मरीजों का उपचार कराया जा रहा है।
इस कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने
बागपत ब्लॉक के तीन गांव राजपुर खामपुर ,सुल्तानपुर हटाना एवं बाघू में अलग-अलग टीमों के द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कराया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम राजपुर खामपुर के स्वास्थ्य शिविर में डॉ रामकुमार शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा 60 मरीज देखे गए। इसमें 34 मरीज सर्दी, जुकाम ,बुखार से पीड़ित पाए गए। इन सभी की मलेरिया, डेंगू और टाइफाइड की जांच कराई गई, जिसमें,मलेरिया और डेंगू की सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं और टाइफाइड के 2 मरीज संदिग्ध पाए गए। ग्राम सुल्तानपुर हटाना बागपत के स्वास्थ्य शिविर में डॉ सत्येंद्र प्रकाश शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा 75 मरीज देखे गए। इनमें से 20 मरीज सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित पाए गए। जिसमें सबकी मलेरिया डेंगू और टाइफाइड की जांच कराई गई, जिसमें से टाइफाइड के 7 संदिग्ध मरीज मिले हैं। इसी के साथ-साथ ग्राम बाघू में लगे स्वास्थ्य शिविर में डॉ श्रवण गोस्वामी एवं उनकी टीम द्वारा 60 मरीज देखे गए। इनमें से 24 मरीज सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित पाए गए, जिनमें से इन सभी की मलेरिया डेंगू और टाइफाइड की जांच शिविर में कराई गई और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। इन स्वास्थ्य शिविरों में धर्मेंद्र लैब टेक्नीशियन, आशुतोष कुमार लैब टेक्नीशियन, वर्षा एएनएम, विकास कुमार लैब टेक्नीशियन एवं सभी संबंधित आशा व आंगनवाडी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ