-->

महिलाएँ जीवन में महान कार्य करने के व्रत लें

फ्यूचर लाइन टाईम्स , मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर।
गौतम बुद्ध नगर। माता सीता ने व्रत लिया था पति के साथ जंगल में रहने का ,कैकेयी का व्रत था दशरथ के साथ युद्ध क्षेत्र में जाने का,वेदों की ज्ञाता गार्गी को पढ़ो बड़े बड़े ऋषि उसके आगे नतमस्तक होते थे। पद्मिनी और दुर्गावती से लेकर रानी लक्ष्मीबाई और दुर्गा भाभी  ने भी व्रत लिए थे। प्राचीन व वर्तमान भारत की महान विदुषी वीर नारियों की जीवनी पढ़ें, उन्होंने घर बैठ कर पति की पूजा करने और भूखे रहने का व्रत नहीं लिया बल्कि उन्होंने जीवन में महान कार्य करने के व्रत लिए थे !
पति की आयु बढानी है तो उन्हें केमिकल फ्री भोजन दीजिये, अगर उन्हें किसी गलत खान पान की आदत है तो वह छुड़ाइये। सफेद चीनी, सफेद नमक, चाय मैदा का सेवन बन्द कीजिये, सप्ताह में एक बार हल्का भोजन की आदत डालिये , पति से मीठा बोलिये।
आपके भूखे रहने से एक कार्य शुभ हो रहा है , सप्ताह में एक दिन भूखे रहने से आपकी अपनी आयु बढ़ेगी क्योकि कभी कभी अन्न का त्याग भी करना चाहिए । आप गृहलक्ष्मी हो आपका स्वस्थ रहना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।

सभी राष्ट्रभक्त धर्मनिष्ठ महिलाओं को समर्पित🙏🏻

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ