-->

त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसीपी के साथ हुई बैठक।

फ्यूचर लाईन टाईम्स:- संवाददाता ग्रेटर नोएडा:-शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी


ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली में व्यापारी और RWA के पदाधिकारियों के साथ एसीपी महेन्द्र सिंह देव के साथ बैठक हुई जिसमें शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रेटर नोएडा शहर में CCTV लगाने ओर पुलिस की गश्त बडने और असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हों जिससे बड़ते हुए अपराधों रोका जा सके इसके अलावा शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर चौराहों पर ट्रैफ़िक पुलिस की व्यवस्था ओर मज़बूत की जाए जिससे कि ग्रेटर नोएडा शहर में जाम की स्थिति ख़राब न हो वही औद्योगिक क्षेत्र साइट फ़ोर व साइट फ़ाइव में पुलिस की गश्त बढ़ाने के लिए उद्यमियों ने माँग की सेक्टर में त्योहार नज़दीक होने की वजह से असामाजिक लोगों का आवागमन सेक्टर में होने लगता है उसके लिए पुलिस की ग़स्त बढ़ानी होगी और सेक्टर में चेकिंग अभियान दीपावली तक निरंतर चलाना होगा 
वहीं कई सेक्टर के आर डब्लूए के पदाधिकारियों ने ए सी पी से सेक्टरो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की बैठक में भाग लेने वाले मनजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, कुलदीप शर्मा, आदित्य भाटी, मुकुल गोयल, प्रदीप भाटी, बजरंगी बंसल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, सुकेनदर यादव, परितोष भाटी, अनिल भाटी, नरेश कुमार, अरुण गुप्ता। आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ