-->

नॉर्दर्न एरोमेटिक्स लिमिटेड विजय नगर गाजियाबाद के सहयोग से किया गया नेत्र जांच शिविर का आयोजन।


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुध नगर। नॉर्दर्न एरोमेटिक्स लिमिटेड व चुन्नी लाल मेडिकल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन संदेश एकीकृत ग्रामीण उत्थान केंद्र के प्रांगण में किया गया। इस शिविर में 93 मरीजों ने अपनी आँखों की जाँच कराई।जिसमे 33 मरीजों को जाँच के पश्चात मोतियाबिंद पाया गया।जिन मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया उन्हें लांयस आई हॉस्पिटल कविनगर गाजियाबाद ले जाकर निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा।संदेश संस्था के प्रबन्धक सीएसआर सुशील कुमार ने आँखे को शरीर का अभिन्न व अति महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि जब हर आँख में रोशनी होगी तभी जीवन मे उजियारा होगा। इसीलिए आँखों का विशेष ध्यान रखें तथा समय समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर से जाँच कराते रहें।क्योंकि आखों के बिना जीना दूभर हो जाता है। संस्था द्वारा हर माह की 14 तारीख को इस शिविर का आयोजन किया जाता है।संस्था द्वारा अब तक लगभग 2640 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन का लाभ दे चुकी हैं।तथा ऑपरेशन के पश्चात 2माह तक दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। शिविर में धौलाना, सलेमपुर,देहरा,चौना,नंगलाउदयरामपुर,पूठी,हसनपुर,मसूरी,इनायतपुर ,बासतपुर,शिवाया, सपनावत, स्याना,पिलखुवा आदि गांव के लोगों ने लाभ लिया।उन्होंने बताया कि ऑपरेशन से पूर्व चुन्नी लाल मेडिकल ट्रस्ट केंद्र पर मरीज का ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जाँच की जाती हैं उसके पश्चात ही मरीज का ऑपरेशन किया जाता हैं।इस शिविर में सुमित कुमार,मोहन सिंह,रेखा,शिव सिंह,जशवंत सिंह,मंजू जोशी,संजीव भारद्वाज,चवल सिंह,सुशीला,मालती आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ