गौतम बुध नगर न्याय पंचायत पारसौल के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर इक्वैल में मिशन प्रेरणा के कार्यों की समीक्षा बैठक कोविड-19 का पालन करते हुए की गई बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने की व बैठक का संचालन कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक/ शिक्षक संकुल भट्टा पारसौल ने की. बैठक मे मिशन प्रेरणा के अंतर्गत जितने भी कार्य संचालित किए जा रहे हैं उन बिंदुओं पर खंड शिक्षा अधिकारी दनकौर नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने गहनता व विस्तार पूर्वक शिक्षकों के साथ साझा करते हुए मुख्य 15 बिंदु के साथ चर्चा की गई जिसमें डीबीटी, आधारशिला ध्यानाकर्षण शिक्षण संग्रह मॉड्यूल, शिक्षक डायरी, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका कक्षा 1व2 एवं कक्षा 3 भाषा एवं गणित की अलग-अलग, कक्षा 1 व 2 एवं तीन की सहज पुस्तक, प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका प्रिंट रिच मटेरियल , टाइम एंड मोशन, कम्पोजिट विद्यालय समय सारणी आदि पर विस्तार पूर्वक शिक्षकों के साथ चर्चा की व प्रत्येक प्रधानाध्यापक से व्यक्तिगत रूप से विद्यालय की जानकारी ली. एसआरजी गौतम बुद्ध नगर अशोक कुमार ने प्रेरणा लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विद्यालय स्तर पर शिक्षण योजना एवं गतिविधियां आधारित शिक्षण की योजना प्रभावशाली शिक्षण हेतु बहुउद्देशीय टीएलएम, अभिलेखीकरण, शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचारों बेस्ट प्रैक्टिस का प्रस्तुतीकरण पर विशेष रूप चर्चा के माध्यम से समझाया.मनीष कुमार तिवारी ए आर पी विज्ञान ने प्रिंट रिच सामग्री, प्रेरणा लक्ष्य एवं रीड लॉन्ग एप के प्रयोग, साप्ताहिक कि्वज पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समझ विकसित की, विनीत कुमार रावत सहायक अध्यापक ने प्रेरणा तालिका पर विशेष चर्चा की, भावना सहायक अध्यापिका ने शिक्षक संदर्शिका के बारे में जानकारी दी, नीतू पाठक शिक्षक संकुल ने मिशन शक्ति मीना मंच से संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया. शिक्षक संकुल शालिनी, अमित कुमार ,बैठक में गीता सती प्रधानाध्यापक, नीलम त्यागी स.अ,सुनीता स.अ, दुर्ग पाल सिंह प्रधानाध्यापक, सुशील कुमार स.अ, सरोज कुमारी प्रधानाध्यापिका, रजनेश रानी प्रधानाध्यापिका नवनीत तिवारी प्रधानाध्यापक, राज कुमार ,गुरु चंद्र शिक्षामित्र आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ