-->

इंटरनेशनल प्रिंट ओ पैक इंडिया कंपनी पर सीटू के बैनर तले मजदूरों ने दिया धरना- गंगेश्वर दत्त शर्मा


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुध नगर।नोएडा, मैसर्स इंटरनेशनल प्रिंट पैक इंडिया सी-4, होजरी काम्प्लेक्स फेज- 2, नोएडा के प्रबंधकों ने गैरकानूनी तरीके से नौकरी से जबरन त्यागपत्र लेकर दर्जनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और उनके देय पावनओं का भुगतान भी नहीं किया उक्त के खिलाफ एवं जबरन लिए गए त्यागपत्र को रद्द कर ड्यूटी पर लिया जाए या कानूनी देय पावनओं का भुगतान किया जाए की मांग को लेकर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष राम स्वारथ के नेतृत्व में कम्पनी के गेट पर मजदूरों ने धरना दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए मजदूर नेता गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ लेकर मालिकान मजदूरों का उत्पीड़न, शोषण कर रहे हैं। और प्रदेश सरकार उद्योगपतियों को पूरा संरक्षण दे रही है, जिसके चलते मालिकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त स्थिति के खिलाफ और मजदूरों पर बढ़ते दमन शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ मजदूर संगठन सीटू ने 25 नवंबर 2021 को चक्का जाम हड़ताल का आह्वान किया है, उक्त हड़ताल का नोटिस देने के लिए शनिवार 30 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर दोपहर 2:00 बजे विशाल प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को हड़ताल नोटिस/मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने मजदूरों से 30 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर पर होने वाले प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील किया। कम्पनी द्वारा मजदूरों को उनके देय पावनो का चुकता हिसाब देने के बाद ही धरना समाप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ