-->

इंटरनल कम्पलैंट कमेटी (आईसीसी) और गलगोटिया काॅलिज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगो को जागरूक किया।

फ्यूचर लाईन टाईम्स:- संवाददाता ग्रेटर नोएडा:-शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी




ग्रेटर नोएडा।गलगोटियाज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा ने जिला परिविक्षा कार्यालय गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के सहयोग से सामुदायिक स्तर पर जागरूकता फैलाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। संस्थान ने उन समुदायों और व्यक्तियों तक पहुंचने के लिए विशेष कदम उठाया है जो समाज के सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हैं।मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता फैलाने के लिए गौतमबुद्धनगर के तुगलपुर और सूरजपुर क्षेत्रों में इंटरनल कम्पलैंट कमेटी (आईसीसी) और गलगोटिया काॅलिज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगो को जागरूक किया। नुक्कड़ का विषय मुख्य रूप से सैनिटरी नैपकिन के उपयोग पर महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर केंद्रित था। इसमें अस्वस्थ परिस्थितियों के कारण होने वाले कैंसर सहित स्वास्थ्य आपदाओं को भी दिखाया गया। काॅलिज के मीडिया प्रभारी श्रीशांत शर्मा ने बताया कि छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने खूब सराहा और लोगों ने संस्थान द्वारा शुरू किए गए कदम की सराहना की और इस तरह के प्रदर्शन को और अधिक क्षेत्रों में करने का अनुरोध भी किया ताकि आम आदमी को ऐसे छिपे हुए पहलुओं से अवगत कराया जा सके। यह कार्यक्रम काॅलिज के निदेशक डाॅ0 बृजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया इस दौरान डाॅ0 अंसार अंज़ुम और डाॅ0 काशिफ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ