फ्यूचर लाईन टाईम्स:- संवाददाता ग्रेटर नोएडा:-शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी
गौतम बुध नगर।दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को ग्रेटर नॉएडा तकनीकी संस्थान को उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने संस्थान के आँगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने पर सराहना करते हुए संस्थान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। माननीय राज्यपाल जी ने कहा है कि डॉ. ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उ. प्र. द्वारा संचालित कार्यक्रम 'आँगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए अनूठी पहल के सफलतापूर्वक संपन्न होने में ग्रेटर नॉएडा तकनीकी संस्थान, ग्रेटर नॉएडा द्वारा आँगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर प्रभावी भूमिका निभाई गयी है। जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने माननीय राज्यपाल द्वारा मिले प्रशस्ति पत्र पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए आपको संस्थान की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की। डॉ. प्रणवीर सिंह( महानिदेशक, जी.एन.आई.ओ.टी समूह )ने कहा कि महामहिम राज्यपाल द्वारा की गयी सराहना, संस्थान के लिए ऊर्जा का काम करेगी। जी.एन.आई.ओ.टी शैक्षणिक संस्थान समूह के चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता ने संस्थान को प्राप्त प्रशस्ति पत्र पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी(राज्यपाल, उत्तर प्रदेश) का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे सभी शिक्षण संस्थान इस तरह के सामाजिक कार्यों में भागीदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है।
0 टिप्पणियाँ