उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला नोएडा जिले का है, जहां पुलिस ऑफिस और कलेक्ट्रेट के चंद कदम दूर सूरजपुर चौराहे पर चेकिंग कर रहे यातायात पुलिस के सिपाही को कार सवार अगवा कर ले गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी व अपहृत सिपाही की तलाश में जुट गई। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी सिपाही को घोड़ी गांव के पास छोड़कर भाग गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से बरामद कार के संबंध में हरियाणा में केस पंजीकृत है। इस मामले में भी नोएडा पुलिस ने कार्रवाई शुरू है।
आरोपी भेजा गया जेल
जानकारी के मुताबिक, नोएडा जिले में बदमाशों के हौसले अब इस कदर बुलंद हैं कि वो पुलिस विभाग के कर्मचारियों को भी निशाना बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। दरअसल, यातायात पुलिस में तैनात सिपाही वीरेंद्र कुमार रविवार सुबह सूरजपुर के दुर्गा गोलचक्कर पर तैनात था। इसी दौरान सूचना मिली कि एक कार सवार फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सूरजपुर चौराहे की ओर आ रहा है। सिपाही वीरेंद्र ने कार रोककर कागज आदि के संबंध में पूछताछ की। इसी दौरान आरोपी ने कहा कि कागज मोबाइल में है। जैसे ही सिपाही कागज देखने के लिए कार में बैठा। आरोपी कांस्टेबल को लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी व अपहृत सिपाही की तलाश में जुट गई। जब पुलिस टीम ने उसका पीछा शुरू कर दिया तो आरोपी उसे गाड़ी से उतार कर भाग गया। जांच में पता लगा है कि ये गाड़ी चोरी की थी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है
0 टिप्पणियाँ