-->

पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन वीरेन्द्र डाढ़ा के भाई एडवोकेट नरेंद्र भाटी डाढा जेवर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी घोषित।




फ्यूचर लाईन टाईम्स नोएडा संवाददाता शफ़ी मोहम्मद सैफी


ग्रेटर नोएडा। बहुजन समाज पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राइन ने सोमवार को कस्बा बिलासपुर स्थित गार्डन में जेवर विधानसभा बसपा के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा शासन में मुख्यमंत्री रहते बहन मायावती ने प्रदेश में 8:30 लाख नौजवानों को रोजगार दिया और किसानों के कर्ज माफ किये तथा गरीब और मजलूमों को काशीराम योजना के तहत रहने को मकान दिए। मगर वर्तमान भाजपा की योगी सरकार ने किसानों और नौजवानों के साथ धोखा किया है। सम्मेलन में बोलते हुए समसुद्दीन राईन कहा कि पहले कांग्रेस फिर सपा ने और अब भाजपा ने भाईचारा और अमन चैन समाप्त किया है। उन्होंने आगे कहा कि 2012 से 2017 तक सपा पूरे प्रदेश में रथयात्रा निकाली थी किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा की थी परंतु उसने किसान और नौजवान व मुसलमानों को धोखा दिया उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के शासन में प्रदेश में गुंडे बदमाशों का राज कायम हो गया था गुंडागर्दी चरम पर रही, सपा के शासन में परिवारवाद को ही केवल महत्व दिया गया बसपा द्वारा महापुरुषों के सम्मान में स्कूल कॉलेज अस्पतालों के नाम रखे गए परंतु सपा सरकार ने उन्हें बदल दिया समाजवादी पार्टी गरीब व दलित विरोधी रही वह बाबा भीमराव अंबेडकर के फोटो लगाकर लोगों को ठगने का काम कर रही है समसुद्दीन राईन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के शासन में कोई विकास नहीं हो रहा भाजपा ने अपने शासन में झूठे वादे किए  सम्राट मिहिर भोज गुर्जर समाज की शान माने जाते है परंतु वह इसका अपमान कर रही है। भाजपा जाति जातियों को लड़ाने का काम कर रही है। उन्होंने भाजपा को बहरूपिया बताया, तथा डीजल की बढ़ती कीमत को पूरी तरह से सरकार की नाकामी बताया। शमसुद्दीन राईन ने कहा कि हमारी नेता मायावती की सोच नौजवान व किसानों जो हर धर्म व जाति में होता है उनको सम्मान देने का कार्य किया सपा मुखिया मायावती ने गौतम बुद्ध नगर जिले को प्रदेश क्या देश में एक नई पहचान दी  मायावती ने प्रदेश में काशीराम योजना के तहत गरीब लोगों को मकान बनाकर दिए उनके शासन मे इस जिले से बसपा ने कैबिनेट मंत्री भी दिया जेवर एयरपोर्ट मायावती की ही सोच रही उन्होंने आगामी चुनाव में ढाई सौ से ऊपर सीट जीतने का दावे के साथ कहा कि प्रदेश में एक बार फिर मायावती की सरकार बनेगी और आज जेवर विधानसभा सीट से नरेंद्र भाटी डाढा को जेवर विधानसभा का प्रभारी व प्रत्याशी बनाने की घोषणा के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी आरंभ होने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिला अध्यक्ष लख्मी सिंह ने की तथा संचालन जिला महासचिव ओमप्रकाश कश्यप ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान राजकुमार गौतम , जिला पंचायत के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र डाढा, मेरठ सेक्टर के प्रभारी मनोज जाटव , बाबूलाल , प्रदीप भारती , करतार सिंह नागर पूर्व मंत्री  , पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र भाटी , पुनीत अग्रवाल, वीर सिंह प्रजापत , हरेंद्र शर्मा , रामदास वाल्मीकि , राकेश शर्मा , नरेश गौतम दनकौर चेयरमैन अजय भाटी , कुक्की नागर समेत हजारों कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ