-->

दहेज के आरोपी को छोड़ने पर दादरी कोतवाली में हुआ हंगामा !

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी।
दादरी। दादरी पुलिस पर पीड़िता के भाई ने लगाए गंभीर आरोप । लड़की केे भाई आर्यन ने बताया कि दहेज के लिए बहू को जान से मारने का प्रयास करने व उसपर गन्दी नियत रखने वाले ससुर को उसके ऊंचे रसूख के चलते दादरी पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद जेल भेजने के बजाय थाने से ही रिहा कर दिया। फोन पर बातचीत के दौरान पीड़िता ने बताया कि आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर उसके गर्भ में पल रहे मासूम की भी हत्या कर दी । जिसे लेकर दादरी थाने में आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ 308 , 313 , 498 ए आईपीसी व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । लेकिन फिर भी दादरी पुलिस ने आरोपी के आवभगत कर थाने से रिहा कर दिया। संबंधित घटना की वजह से थाने में भी परिवार वालों ने हंगामा किया। दादरी थाना अध्यक्ष पीके त्रिपाठी ने बताया कि ससुराल पक्ष पर लगाए गए आरोपों की पुलिस निष्पक्ष रुप से जांच कर रही है दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ