गौतम बुद्ध नगर:- नोएडा, मजदूर संगठन सीटू के कार्यकर्ताओं ने 02 अक्टूबर गांधी जयंती सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाई, उन्हें याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण/ पुष्प अर्पित कर देश की आजादी में उनके योगदान को वक्ताओं ने रेखांकित किया। साथ ही जय जवान जय किसान का उद्घोष करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को भी शत शत नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि मोहनचंद करमचंद गांधी भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और नेताओं में एक प्रमुख स्थान रखते हैं, वे शांति दूत और अहिंसा के पुजारी थे, वे हिंदू मुस्लिम एकता के जबरदस्त हिमायती थे, गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है वे खुले में शौच के स्थान पर टॉयलेट के हिमायती थे, स्वास्थ सफाई शिक्षा पर उनका विशेष ध्यान रहता था वे समानता के पक्षधर रहे।गांधी जयंती पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए सीटू कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, 9, 10, 5, व 4 आदि स्थान पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया और एकत्रित कूड़ा नव ऊर्जा टीम के सहयोग से नोएडा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सौंपा।स्वच्छता अभियान का नेतृत्व सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, पूनम देवी, भरत डेंजर, लता सिंह,फूलों देवी, विजय गुप्ता, जगलाल, रमाकांत सिंह, जनवादी महिला समिति के नेता आशा यादव व चंदा बेगम आदि ने किया। इसी तरह दीदी की रसोई की अध्यक्षा रितू सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में मंजू शर्मा, इंदु यादव, रेनू बाला, प्रीति गुप्ता आदि टीम सदस्यों ने शिव नगरी सेक्टर- 17, 18 व 20 नोएडा पर स्वच्छता अभियान चलाया। तथा इसी तरह पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भी कई स्थानों पर स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
0 टिप्पणियाँ