ग्रेटर नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण पर शांतिपूर्वक धरना करने जा रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को जिला कलेक्टर का प्रदर्शन किया और लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इससे पूर्व समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन करो ने याद किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा है कि पुलिस द्वारा नोएडा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने जा रहे हैं किसानों पर लाठीचार्ज करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। सत्ता के इशारे पर पुलिस निर्दोष किसानों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। भाजपा सरकार सत्ता के नशे में देश के अन्नदाताओं का अपमान करने पर लगी हुई है। उन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. राम लोहिया का पूरा जीवनी सादगी से परिपूर्ण एवं देश की सेवा में समर्पित रहा। उन्होंने देश में गरीबी अमीरी के बीच बढ़ती खाई को पाटने के लिए अहम योगदान दिया। उनकी समाजवादी विचारधारा ने देश का एकीकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज के दौर में उनके विचार और ज्यादा प्रासंगिक है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोहिया जी के पदचिह्नों पर चलते हुए उनकी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य इमानदारी से करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से फकीर चंद नागर, जिला महासचिव सुधीर तोमर, उपाध्यक्ष बृजपाल राठी प्रधान, श्याम सिंह भाटी, सुधीर भाटी, सुनील भाटी, नवीन भाटी, कृष्णा चौहान, अजय चौधरी एडवोकेट, विकास भनौता, लखन यादव, कपिल ननका, बबलू सेन, मिंटी खारी, नीरज भाटी एडवोकेट, जगत खारी, जितेंद्र यादव, विक्रम टाइगर, जय यादव, अनूप तिवारी, संजय यादव, सुमित राणा, ओमवीर सेन, वकील सिद्दीकी, सतेन्द्र नागर, कुलदीप भाटी, सीपी सोलंकी, सतीश यादव, गजेन्द्र भाटी, राहुल यादव, प्रशांत भाटी, हसरूद्दीन चौधरी, महेश यादव, राकेश गौतम, फरजान शेरवानी, मोहित नागर, प्रमोद तिवारी, नवीन यादव, विशेष भाटी, नारायण शर्मा, विपिन सेन, विपिन कसाना, इंशाद सैफी, निखिल सैनी, यशपाल सिंह, सलमान खान, पवन यादव, आरिफ आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ