-->

आक्रोशित किसानों ने कई वर्षों से बंद पुश्तैनी रास्ते को खोला


फ्यूचर लाईन टाईम्स:- संवाददाता ग्रेटर नोएडा:-शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी
दनकौर आज दिनांक 11 अक्टूबर को किसान एकता संघ संगठन की पंचायत अट्टा गुजरान के शिव मंदिर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में हुई सुबह 10:00 बजे लोग शिव मंदिर पर एकत्रित हुए वहां पर लोगों ने अपने अपने विचार रखें लगभग 2:00 बजे किसानों ने शिव मंदिर से पैदल कुच  करते हुए चार सौ वर्ष पुराने रास्ते को खोलने का काम किया मौके पर एसीपी ब्रजनंदन राय व दनकौर कोतवाल अरविंद पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे बाद में यमुना प्राधिकरण के अधिकारी तहसीलदार जीत सिंह व ओएसडी शैलेन्द्र प्रताप किसानों के बीच में पहुंचे और किसानों को आसवाशन दिया कि 25 अक्तूबर तक बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया पुनः 25 अक्तूबर को अट्टा शिव मंदिर पर पंचायत कर यमुना प्राधिकरण के विकास कार्य को कराने का काम करेंगे इस मौके पर देशराज नागर ,रमेश कसाना, गीता भाटी,सतीश कनारसी, ब्रजेश भाटी, अखिलेश प्रधान, कृष्ण नागर, विकास भाटी, मोहनपाल , जग्गा अधाना, अमित अवाना,उमेद एडवोकेट,सुमित चपरगढ,अरविन्द सेक्रेटरी, बेगराज नागर, आशु अट्टा, जगदीश शर्मा, मनीष नागर,  विक्रम नागर, मनोज नागर, बिज्जन नागर,राजेंद्र समसपुर,श्री कृष्ण बैसला,ओमबीर समसपुर,बले अट्टा, ब्रिकम अट्टा,प्रताप नौरंगपुर,सीपी सोलंकी, दुर्गेश शर्मा,मनीष कनारसी,दुर्गा प्रसाद कनारसी सहित हजारों लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ