फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
गाजियाबाद पिछले वर्ष से कोरोना महामारी का जो संकट पूरे विश्व में छाया हुआ है,जिस कारण पूरी सृष्टि ही स्थिर हो चली थी..अब वह संकट के बादल थोड़े छंटने लगे है...लेक़िन ख़तरा अभी पूरी तरह टला नही है,इस कारण धरोहर समिति ने व्यापक जनहित के मद्देनजर यह फैसला किया है कि इस वर्ष भी प्रभु श्रीराम लीला का आयोजन कोरोना के सम्भावित संकट को देखते स्थगित किया जाता है लेक़िन,क्योंकि इस क्षेत्र में धरोहर परिवार उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक को पल्लवित करने का ध्वजावाहक रहा है,धरोहर ने ही इस क्षेत्र में पहली बार कौथिग, गंगा बचाओ अभियान, होली महोत्सव, भागवत कथा महायज्ञ एवं रामलीला महोत्सव जैसे बड़े सांस्कृतिक, सामाजिक एवम धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ किया था, इस कारण बड़ा रामलीला आयोजन न सही, अपितु 1 दिन का अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाए, ताकि धरोहर द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का सिलसिला किसी न किसी रूप में तो संचालित रहें. इसलिये धरोहर परिवार द्वारा शनिवार, दिनाँक 09 अक्टूबर प्रातः 11 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा, तद्पश्चात हवन एवं भंडारे का आयोजन होगा,अखंड रामायण के इस पाठ से उन लोगों को भी श्रद्धाजंलि दी जाएगी..जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान गंवाई है,उन परिवार के ह्रदय को भी शांति देगा यह अखंड रामायण पाठ..जिन्होंने इस त्रासदी काल में अपनों को खोया है,धरोहर परिवार द्वारा समस्त क्षेत्रिये लोगों के जीवन में सुख - शांति - और निरोगी काया के लिये संपन्न किया जा रहा है यह महान अनुष्ठान
0 टिप्पणियाँ