-->

कूटरचित दस्तावेज के सहारे जमीन का बैनामा कर ठगी का अभियुक्त गिरफ्तार।

पंडित मनोज कुमार दीक्षित, वारिठ पत्रकार, फ्यूचर लाइन टाईम्स।
लखनऊ। गोसाईगंज के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं योग वेलनेस सेंटर गोसाईगंज मे स्वास्थ्य संरक्षण हेतु योग वेलनेस एवं आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति  पर लोगों द्वारा इसके महत्व पर चर्चा की गई जिसके तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में चिकित्सा प्रभारी डा राजेश कुमार ने बताया कि आयुर्वेदिक उपचार एवं योग प्रशिक्षक से गंभीर बीमारियों का सफलता पूर्वक इलाज किया जा रहा है  जिससे लोगों को काफी फायदा हुआ है। जिससे आयुर्वेदिक चिकित्सा की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ है वही योग योग सहायका पूनम शर्मा ने बताय कि आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से असाध्य रोगों का इलाज बहुत ही अच्छे तरीके से किया जा रहा है जैसे घुटनों के दर्द, कमर दर्द, सर दर्द, गठिया बाई, मानसिक तनाव, आदि रोग की तरह असाध्य रोगो का इसके अंतर्गत ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण  प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति एवं योग के विषय में विस्तार से बताया। संगोष्ठी में स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कर संगोष्ठी को
सफल बनाया। जिसमें रामसुमिरन पत्रकार, आनंद कुमार, संजय शर्मा, राजन, रानी गुप्ता (समाज सेविका) ने भी  संगोष्ठी  में भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ