मुजफ्फरनगर/मेरठ। मेरठ जोन के मेरठ में आयोजित आठवीं अंतर्जनपदीय आर्चरी (तीरंदाजी) प्रतियोगिता में जनपद मुजफ्फरनगर का दबदबा रहा। मुजफ्फरनगर से कॉन्स्टेबल मनोज कुमार थाना बुढ़ाना तथा कॉन्स्टेबल विनोद कुमार कार्यालय क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा जनपद से मेरठ जोन में प्रतिभाग किया गया तथा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में कॉन्स्टेबल मनोज कुमार द्वारा 30 मीटर आर्चरी प्रतियोगिता सर्वश्रेष्ठ 142 अंकों के साथ मेरठ जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 50 मीटर आर्चरी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 147 अंकों के साथ मेरठ जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा टीम इवेंट में दोनों खिलाड़ियों कॉन्स्टेबल मनोज कुमार तथा कॉन्स्टेबल विनोद कुमार द्वारा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मेरठ जोन में मुजफ्फरनगर को द्वितीय स्थान प्राप्त कराते हुए शील्ड प्राप्त की है और बड़े हर्ष की बात है कि दोनों राइफल शूटिंग के भी खिलाड़ी हैं। कॉन्स्टेबल विनोद कुमार अब तक मेरठ जोन के विगत वर्ष 2019 में 200 मीटर तथा 300 मीटर के राइफल शूटिंग में प्रथम और द्वितीय स्थान के साथ मुजफ्फरनगर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं इस बार भी आगामी अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में मेरठ जोन में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित होनी है जिसमें दोनों खिलाड़ी अपने जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे तो उम्मीद है कि अपने जिले का नाम भी मेरठ जोन में रोशन करेंगे। दोनों खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं तथा मुजफ्फरनगर जनपद को भी हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं।
0 टिप्पणियाँ