-->

जेडी कबड्डी अकेडमी के मैदान पर 45वीं यूपी जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता।

फ्यूचर लाईन टाईम्स:- संवाददाता ग्रेटर नोएडा:-शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी

रोमांचक मुकाबले में गौतमबुद्धनगर ने बागपत की टीम को तीन अंकों से हराया।

ग्रेटर नोएडा।जेडी कबड्डी अकेडमी के मैदान पर 45वीं यूपी जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में गौतमबुद्धनगर ने बागपत की टीम को तीन अंकों से हराकर जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।
गौतमबुद्धनगर कबड्डी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र नागर और सचिव अजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों के बीच 12 लीग मैच खेले गए। सेमीफाइनल मुकाबला गौतमबुद्धनगर-गाजियाबाद और बुलंदशहर-बागपत के बीच खेला गया। सेमीफाइनल में बागपत और बुलंदशहर की टीम 11-11 अंक लेकर अंतिम क्षणों तक बराबरी पर रही। मुकाबले के अंतिम समय में बुलंदशहर की टीम को बागपत की टीम ने पराजित कर दिया।फाइनल में पहुंची बागपत को गौतमबुद्धनगर से पराजय का मुंह देखना पड़ा। हाफ टाइम तक गौतमबुद्धनगर की टीम ने बागपत के खिलाफ 5-17 की बढ़त बना ली थी। हाफ टाइम के बाद बागपत की टीम ने शानदार वापसी की, जिससे गौतमबुद्धनगर के हाथ से मैच फिसलता नजर आया। अंतिम समय तक बागपत व गौतमबुद्धनगर टीम के बीच कांटे का मुकाबला दिखा। गौतम बुद्ध नगर की टीम ने 36-33 के अंतर से बागपत को हरा दिया।
दोनों टीमों को विजेता और उपविजेता का खिताब देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर दिल्ली कबड्डी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह बिधूड़ी, सचिव सुरेंद्र बिधूड़ी, यूपी कबड्डी एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार, दादरी विधायक तेजपाल नागर, अनीश प्रधान, अजीत, बंटी समेत कबड्डी के खिलाड़ी और समाजसेवी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ