-->

पटियाली के ग्राम अशोकपुर में बुखार से 2 दिन में तीन लोगों की गई जान

स्वास्थ्य विभाग व प्रधान की लापरवाही के चलते हुई मौत!
 कासगंज , पटियाली l पटियाली के ग्राम अशोकपुर में बुखार से दो दिन में तीन लोगों की मौत हो गई पूर्व प्रधान बामण चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम आज तक हमारे गांव में नहीं आई है  वही पूर्व प्रधान भंवर सिंह चौहान ने बताया के गांव में हर घर में बुखार व डेंगू के मरीज हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही के कारण दो दिन के अंदर 3 मौत हो चुकी इसके अलावा बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अभी कम होने का नाम नहीं ले रही है ग्राम अशोकपुर की रामा पत्नी ओंकार शर्मा निवासी ग्राम अशोकपुर उम्र 45 वर्ष बुखार से मृत्यु हो गई मछला देवी पत्नी मान सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम अशोकपुर की भी बुखार के कारण मौत हो गई वही ग्राम अशोकपुर में बृजपाल बाबा पुत्र अमर सिंह उम्र 45 वर्ष की भी बुखार से मृत्यु हो गई बैंक परिजनों ने निजी चिकित्सकों के यहां इलाज उनका कई दिन ट्रक इलाज कराया इसके बाद भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ  आखिर दो दिन के अंदर तीन लोगों की मौत आ से गांव में मातम सा छा गया है वही पूर्व ग्राम प्रधान भंवर सिंह  ने बताया कि ग्राम अशोकपुर में के गांव में हर घर में बुखार व डेंगू के मरीज हैं आज दिन तक कोई भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची ग्राम अशोकपुर के पूर्व प्रधान भंवर सिंह चौहान ने बताया कि मौजूदा प्रधान नगला हीरा मोहर श्री नहीं ग्राम अशोकपुर में 6 महीने से कोई साफ सफाई नहीं दवा का छिड़काव हुआ है जिसके कारण गंदगी होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वहीं ग्राम अशोकपुर के  पूर्व प्रधान भंवर सिंह चौहान ने बताया कि गांव में डेंगू के दसियों मरीज है वहीं जिलाधिकारी चंद का सिंह का आदेश है कि गांव में दवाई का छिड़काव किया जाए लेकिन नगला हीरा के ग्राम प्रधान की मोर सिंह की दबंगई के आगे ना तो दवाई का छिड़काव हुआ है ना 6 महीने से साफ सफाई हुई है वहीं पूर्व प्रधान भंवर सिंह चौहान ने बताया कि इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान सचिव वह स्वास्थ्य विभाग की होगी  l

 
निखिल यादव रिपोर्टर कासगंज


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ