-->

ग्रामीण क्षेत्र को भी 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके, उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा देहात क्षेत्र में नए फीडरों का निर्माण किया जा रहा है"*


फ्यूचर लाईन टाईम्स:- संवाददाता ग्रेटर नोएडा:-शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी
उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज दिनाँक 09 अक्टूबर 2021को ग्राम कलूपुरा में 65 लाख की लागत से बनने वाले जौनचाना फीडर के कार्य का शुभारंभ गांव की बच्चियों से कराये जाने के अवसर पर कहे। यह फीडर ग्राम पचोकरा, नगला पदम, नगला श्री गोपाल, मोहम्मदपुर, दूगली, हाजीपुर, मारहरा, कलूपुरा, जौनचाना, आकलपुर, म्याना व भून्ना तगा आदि गांवों के लिए सेफ़रेट बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा और जो पुराना फीडर बना हुआ है, उस फीडर का उपयोग एग्रीकल्चर फीडर के रूप में किसानों को खेती की सिंचाई हेतु निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए किया जाएगा।इसी प्रकार के एक फीडर का शुभारंभ गांव मंडी श्याम नगर में कराया गया था। इसी तरह के 07 फीडर और निर्मित किए जाने हैं, जिससे जेवर विधानसभा क्षेत्र की विधुत आपूर्ति ग्रामों में 24 घंटे सुनिश्चित की जा सके और खेती करने वाले किसानों को भी निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके, इसलिए प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में यह कार्य कराया जा रहा है। 
   जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि *"आज प्रदेश सरकार सभी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों को समान रूप से बिजली आपूर्ति दिए जाना सुनिश्चित कर रही है। पूर्व की सरकारों में क्षेत्र विशेष के लिए, विशेष बिजली आपूर्ति का प्रबंध था, लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार, उत्तर प्रदेश में बनी है, तभी से उन्होंने सबका साथ-सबका विकास की भावना से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में समान विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए हैं।"*
      आज इस क्षेत्र में चकबीरमपुर गांव के समीप बनने वाला 220 केवीए का बिजली घर, जेवर विधानसभा की विद्युत आपूर्ति के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि अभी तक विद्युत आपूर्ति जनपद बुलंदशहर व जनपद अलीगढ़ से जेवर विधानसभा में की जाती है। 
दिसंबर में 220 केवीए बिजली घर के शुभारंभ के पश्चात, जेवर विधानसभा के पास अपना बिजली घर होगा और बेहतर विद्युत व्यवस्था व आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। 

*"स्मार्ट विलेज की परिकल्पना ग्रामों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु लागू की गई है"*
         सीवर, ड्रेनेज सिस्टम, तालाबों का सौंदर्यीकरण, सड़कों का निर्माण, पेयजल हेतु पाइप लाइनों का डालना आदि कार्य प्रथम चरण में कराए जाएंगे, जिसकी लागत लगभग 04 करोड 67 लाख रुपए होगी तथा दूसरे चरण में आई चौपाल, सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट, सामुदायिक केंद्र व बारात घर आदि सुविधाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों की तर्ज़ पर सुविधाएं दिए जाने का यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का मकसद है।आज दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को ग्राम रुस्तमपुर स्थित प्राइमरी विद्यालय में ग्रामवासियों से वार्ता करते हुए, उपरोक्त सभी बातें जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को बताई तथा स्मार्ट विलेज के कार्यों का शुभारंभ गांव की बच्चियों के माध्यम से कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ