-->

एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव की मीटिंग गांव नरौली देवकरण निवास पर हुई।

फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतमबुद्धनगर दादरी तहसील के नरौली गांव में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को एक महापंचायत का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता राजे नरौली ने की संचालन मनिंदर बीडीसी शोराजपुर ने की जिसमें बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास का कहना है कि 28 साल से 23 गांव के किसान सम्मान मुआवजा और रोजगार को लेकर किसान घूम रहे हैं आज तक कोई भी किसानों को न्याय नहीं मिला है डीएम एसडीएम अपर जिलाधिकारी ए डी एम एल ए शासन प्रशासन द्वारा काफी मीटिंग हो चुकी है लेकिन एनटीपीसी के अधिकारी बेईमानी पर तुले हुए हैं उनकी मंशा ठीक नहीं है वह किसानों का हक देना नहीं चाहते 182 लोगों को नौकरी देकर बाकी लोगों को नौकरी नहीं दी गई जिसमें नौकरी देने का हक समान किसान का बनता है क्योंकि सब की जमीन गई है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा जिसमें किसानों मैं आक्रोश है अब किसान या तो एनटीपीसी गेट पर धरना प्रदर्शन पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे या रेल रोकने का काम करेंगे इस मौके पर लीलू नंबरदार देवकरण नरेंद्र नागर गोपाल शर्मा अनूप राघव राजकुमार नेताजी रविंदर भाटी बढ़पुरा शंकर सिंह सुंदर ओम दत्त शर्मा घनश्याम सिसोदिया डूंगर प्रधान भगत सिंह देवेंद्र निरंजन आदि किसान मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ