ग्रेटर नोएडा जी.एन.आइ.ओ.टी एम बी ए संस्थान मे एम बी ए एवं इंटीग्रेटेड एम् बी ए के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम "आरब्ध -2021" के तीसरे दिन का शुभारंभ सभी गणमान्य उपस्थित व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं माता सरस्वती की वंदना कर किया I प्रोग्राम के मुख्य वक्ता नीरज श्रीवास्तव निदेशक, ग्लो राइज प्रोफेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने छात्रों को न्यूरो लिंगविस्टिक प्रोग्रामिंग वर्कशॉप के माध्यम से स्टूडेंट्स लाइफ मे होने वाली प्रोब्लेम्स - नर्वसनेस , पढाई मे कंसन्ट्रेट न कर पाना ,आत्मविश्वास की कमी ,एंग्जायटी एवं भ्रम जैसी सभी समस्याओं का हल करना सिखाया l न्यूरो-भाषाई प्रोग्रामिंग (एनएलपी) मनोचिकित्सा का एक रूप है जो भाषा, व्यवहार और विचार पैटर्न के बीच संबंधों पर आधारित है।वांछित व्यक्तिगत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किसी के विचारों और व्यवहार को बदलने का एक तरीका है। एनएलपी यह समझने का अभ्यास है कि लोग अपने परिणामों को प्राप्त करने के लिए अपनी सोच, भावना, भाषा और व्यवहार को कैसे संसाधित करते हैं। प्रोग्राम के अंत मे मॉडरेटर प्रोफेसर श्वेता वाही एवं प्रोफेसर एस एस गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया एवं छात्रों को कहा कि न्यूरो लिंगविस्टिक प्रोग्रामिंग लोगों को उनके क्षेत्र में जीनियस द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक कार्यप्रणाली प्रदान करता है। न्यूरो लिंगविस्टिक प्रोग्रामिंग का उपयोग व्यक्तिगत विकास और व्यवसाय में सफलता के लिए भी किया जाता है l अतः दिए गए ज्ञान को अपनाकर जीवन मे सफल होने की कोशिश करे l
0 टिप्पणियाँ