फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतमबुद्ध नगर
गौतमबुद्धनगर।केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार एनटीपीसी दादरी में सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2021 का आयोजन 26 अक्टूबर, से 01 नवंबर, 2021 के दौरान किया जा रहा है। इस वर्ष सतर्कता जागरुकता सप्ताह की थीम है‘‘स्वतंत्र भारत @ 75ः सत्यनिष्ठा से आत्मानिर्भरता’’ । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शुभारंभ करते हुए मुख्य महाप्रबंधक दादरी बी एस राव ने कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा/शपथ ग्रहण करवाई। इस प्रतिज्ञा के द्वारा राव ने कर्मचारियों का आहवान करते हुए कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए। मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि देश की आर्थिक राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है जिसे एक साथ मिलकर समाप्त किया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा संदीप अग्रवाल; महाप्रबंधक ओएण्डएम-कोल सुरेश वेंकटेश, महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन ; जी के मोहंती, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों सहित सीआईएसएफ स्टाफ आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत समीवर्ती गांवों में ग्राम सभा नुक्कड़ नाटक; वेंडर सम्मेलन; छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग; निबंध एवं नारा प्रतियोगिता; वाककला प्रतियोगिता; तथा क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्यगण, छात्र छात्राएं एवं समीपवर्ती गांवों के छह स्कूलों के छात्र छात्राएं आदि हिस्सा ले सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप महाप्रबंधक सतर्कता जे के सब्बरवाल ने सभी उपस्थित लोगों से सभी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने का अनुरोध किया। इस दौरान सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2021 के बैनरों को व्यापक-प्रचार प्रसार के लिए टाउनशिप एवं प्लांट में मुख्य स्थानों पर प्रदर्शित किया गया।
0 टिप्पणियाँ