-->

मिल्ककिंग स्वर्गीय चौधरी वेदराम नागर की 16 वीं पुण्यतिथि पर दिव्यांग कर्मचारी को दी गई स्कूटी।


फ्यूचर लाईन टाईम्स नोएडा संवाददाता शफ़ी मोहम्मद सैफी


सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय वेदराम नागर को दी श्रद्धांजलि।



ग्रेटर नोएडा/बुलन्दशहर।पूरे देश में मिल्क किंग के नाम से मशहूर रहे चौधरी वेदराम नागर की 16 वीं पुण्यतिथि पर गुलावठी उनके आवास पर सैकड़ों लोग पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर स्वर्गीय वेदराम नागर के पुत्र राजेंद्र नागर, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, गजेंद्र नागर, डॉ धर्मेंद्र नागर,नरेंद्र नागर व हरेंद्र नागर के अलावा पूरा परिवार मौजूद रहा। सबसे पहले यज्ञ का आयोजन किया गया उसके बाद  हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में शिक्षा के क्षेत्र में टॉपर 11 छात्राओं को लैपटॉप व दो छात्राओं को एक ₹100000 का चेक दिया गया इसके अलावा दिव्यांग कर्मचारी को स्कूटी दी गई जिनमे चौधरी वेदराम कॉलेज गुलावठी की बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा दिव्या वर्मा, चौधरी वेद राम कॉलेज गुलावठी की बीएससी बायोलॉजी तृतीय वर्ष की छात्रा ज्योति सैनी, हाई स्कूल की छात्रा शिवानी बैसोया, हाई स्कूल की छात्रा त्रिश भाटी, हाई स्कूल की छात्रा गुंजन नागर, इंटरमीडिएट की छात्रा प्रेरणा,  इंटरमीडिएट की छात्रा राशिका भाटी,इंटरमीडिएट की छात्रा कंचन, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा शैली शर्मा, इंटरमीडिएट की छात्रा दिव्या, इंटरमीडिएट की छात्रा अर्शी को  लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। वहीँ  चौधरी वेदराम नागर के गांव महरमपुर मैं हाई स्कूल टॉप करने वाली प्रिया को एक लाख रुपए का चेक व  स्वर्गीय वेदराम नागर की पत्नी स्वर्गीय धर्मवती नागर के गांव उस्तरा में हाईस्कूल टॉप करने वाली छात्रा कल्पना को एक लाख रुपये का चेक दिया गया इसके अलावा वीआरएस फूड्स लिमिटेड गुलावठी में काम कर रहे दिंव्याग धीरेद्र सिंह को स्कूटी भेंट की गई इस मौके पर स्वर्गीय वेदराम नागर को श्रद्धांजलि देने वालों का सुबह से ही तांता लगा था गौतमबुद्वनगर ग्रेटर नोएडा बुलंदशहर व आसपास और दूरदराज के सैकड़ों लोगों ने उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ