-->

14 अक्टूबर 2021 को कैलाशपुर ग्रेटर नोएडा गांव में होगी कामरेड सरदा राम भाटी की श्रद्धांजलि शोक सभा- गंगेश्वर दत्त शर्मा - "माकपा" नेता


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
नोएडा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर एवं किसानों-मजदूरों के लोकप्रिय जन नेता कामरेड सरदाराम भाटी की श्रद्धांजलि शोक सभा 14 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10:30 बजे सरदार पटेल स्कूल गांव कैलाशपुर ग्रेटर नोएडा पर होगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीपीआईएम नेता व किसान सभा गौतम बुध नगर के जिला प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा व मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में सीपीआईएम की राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद कामरेड वृंदा करात, सीपीआईएम दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव कामरेड के.एम. तिवारी व पार्टी व जन संगठनों के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों, मजदूर, किसान, सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी, क्षेत्र के मजदूर, किसान, महिलाएं, नौजवान हजारों की संख्या में अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। जैसा की विधित है कि कॉमरेड सरदा राम भाटी वर्षों कैंसर की बीमारी से जूझते हुए 6 अक्टूबर 2021 को वैशाली गाजियाबाद मैक्स अस्पताल में निर्धन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 7 अक्टूबर 2021 को उनके गांव कैलाशपुर ग्रेटर नोएडा में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और नम आंखों से सरदाराम भाटी को क्रांतिकारी लाल सलाम, कामरेड सरदाराम भाटी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा- भाटी जी तुम्हारा नाम रहेगा, नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी थी।सीपीआईएम, किसान सभा, जनवादी महिला समिति, मजदूर संगठन सीटू गौतम बुध नगर एवं शोकाकुल भाटी परिवार द्वारा संयुक्त रूप से अपील जारी करते हुए पार्टी व जन संगठनों के कार्यकर्ताओं, हमदर्दों उनके मित्रों, संबंधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, गांव/ क्षेत्रवासियों से 14 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10:30 बजे सरदार पटेल स्कूल कैलाशपुर ग्रेटर नोएडा में आयोजित श्रद्धांजलि शोक सभा में शामिल होने की अपील की गई है। कृपया अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने जरूर पहुंचे। जिन साथियों को सीधे उनके गांव जाने में दिक्कत हो तो वे सभी साथी प्रातः 10:00 भंगेल दादरी रोड पर पड़ने वाले गांव तिलपता नहर पर इकट्ठा हो जाएं वहां से किसान सभा गौतम बुध नगर की कमेटी के साथी उनको वाहनों से श्रद्धांजलि सभा में पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ