फ्यूचर लाईन टाईम्स:- संवाददाता ग्रेटर नोएडा:-शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी
गौतम बुद्ध नगरआजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत बालिका दिवस के अवसर पर कु0 मायावती बालिका इंटर कॉलेज बादलपुर में बालिकाओं के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न।
*गौतम बुद्ध नगर 11 अक्टूबर 2021*
*आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दिनांक 11.10.2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से कु0 मायावती बालिका इण्टर कॉलेज, बादलपुर में बालिकाओं के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जय हिंद सिंह, मा० सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लैंगिक समानता की महत्व पर प्रकाश डालते हुए आह्वान किया कि लैंगिक समानता से न केवल बालिकाएं व महिलाएं सशक्त होंगी बल्की समाज में महिलाओं के विरुद्ध हिंसात्मक व्यवहार में भी परिवर्तन आयेगा।*
*जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी के द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, पोक्सो अधिनियम 2012 कार्यस्थल पर लैंगिक अधिनियम 2013 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 पर चर्चा किया गया। सुश्री हमरा, जिला समन्वयक द्वारा महिला कल्याण विभाग की योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया।*
*कार्यक्रम में सुश्री श्वेता सिंह, मनोसामाजिक परामर्शदाता द्वारा हिंसा से प्रभावित महिलाओं के एकीकृत समाधान एवं सहायता के लिए संचालित सखी-वन स्टॉप सेन्टर के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया कि एक ही छत के नीचे पीडित महिलाओं को कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, चिकित्सीय सुविधा तथा मनोसामाजिक परामर्श प्रदान किया जाता है। साथ ही अपराह्न 4 बजे से गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के छात्रों के साथ कानूनी एवं वित्तीय नियमों पर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के निदेशक डॉ ब्रजेश सिंह के साथ डॉक्टर नगमा अजहर एवं डॉ असर अजुम उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*
0 टिप्पणियाँ