दादरी। राम शरण नागर एडवोकेट उप अध्यक्ष गुर्जर विद्या सभा,दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर उ.प्र ने बताया की
सादर अवगत कराना चाहता हूँ कि कि दिनांक सितंबर 21.2021 को गुर्जर विद्या सभा, दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर की एक विशेष बैठक मिहिर भोज स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर के प्रांगण में आयोजित हुई जिसमें दिनांक सितंबर 22.2021 को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम की अध्यक्षता के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में विधा सभा के सचिव श्री राम चन्द्र वर्मा एडवोकेट (पूर्व SDM) Rithodi, मास्टर लज्जा राम भाटी, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र भाटी, सूबे राम भाटी डबरा, बिजेंद्र सिंह भाटी साकी पुर (सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ प्र) ब्लॉक प्रमुख दादरी बिजेंद्र भाटी, चौधरी जगदीश नम्बरदार बदल पुर, मैनेजर पवन नागर, डॉ सुरेंद्र नागर,वरिष्ट एडवोकेट सूरज भान भाटी चिटहेरा, मैनेजर ईश्वर भाटी, मनवीर नागर डेरी मच्छा, मास्टर यश वीर नागर मिल्क लच्छी और मैं स्वयं उप अध्यक्ष विधा सभा तथा समाज के अन्य बहुत सारे सम्मानित लोग उपस्थित थे l
बैठक में होने वाले समारोह की अध्यक्षता के संबंध में विचार विमर्श किया गया l लोगों का विचार आया कि प्रदेश का मुखिया आ रहा है तथा और भी बहुत सारे वरिष्ठ मंत्री गण तथा नेता गण समारोह में आयेंगे l
माननीय सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नागर राज्य सभा के उप अध्यक्ष के अधिष्ठाता मंडल में भी हैं और हमारे समाज के भारत वर्ष में वरिष्ठ नेता हैं इसलिए समारोह की अध्यक्षता माननीय सांसद जी से कराने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया जिस पर मात्र विद्या सभा के कार्य वाहक अध्यक्ष श्री राधा चरण भाटी जी ने आपत्ति जताई और बैठक छोड़ कर बाहर चले गए l बाहर राम चन्द्र वर्मा एडवोकेट सचिव साहब ने उनको मनाने का प्रयास किया जो लेकिन कार्य वाहक अध्यक्ष नहीं माने और न बैठक में आए l तदुपरांत बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्व सम्मति से समारोह की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह नागर से कराने का प्रस्ताव पास कर दिया l
इस प्रकार विद्या सभा के कार्य वाहक अध्यक्ष का सुरेन्द्र सिंह नागर सं सांसद साहब पर आरोप लगाना उचित नहीं और जो गलत है।
नोट : - यह सूचना विद्या सभा के सचिव श्री राम चन्द्र वर्मा एडवोकेट पूर्व SDM जी से परामर्श के बाद दी जा रही है
0 टिप्पणियाँ